WWE लैजेंड और हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने WrestleZone Radio WZ Weekly में बताया कि कंपनी उन्हें 2017 इंडक्शन सेरामनी में क्या नहीं करने देती। एंगल ने रैसलमेनिया 33 से पहले WWE में वापसी की और उन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को WWE आए एक महीने से ऊपर हो चुका है और उनकी वापसी से पहले सबको बीच यह बात होनी शुरू हो गई थी कि वो एक मैच और लड़ेंगे। अभी के लिए ध्यान रॉ पर है, जिसके वो जनरल मैनेजर भी है। हालांकि अभी भी फैंस और उन्होंने एक मैच की उम्मीद नहीं छोड़ी है। एंगल ने WZ वीकली में कहा, "उन्होंने मुझे वो सब नहीं करने दिया, जो मैं चाहता था। मैं मिल्क ट्रक को पूरे एरीना में चलाना चाहता था। अथॉरिटी ने कहा यह थोड़ा ज्यादा है। मैं WWE में रैसल के लिए, जनरल मैनेजर या फिर हॉल ऑफ फेम सेरामनी के लिए। मुझे अब तक उसके बारे में कुछ भी नहीं पता, मैं सिर्फ WWE यूनिवर्स को शुक्रिया अदा करना चाहता था। मैं इसके साथ ही युवा टैलंट को अपने करियर के साथ कैसे काम किया जाए, वो बताना चाहता था और वो गलतियाँ ना करें, जोकि मैंने की थी।" एंगल ने यह भी कहा, "मैने फैंस को एक यादगार पल देखने की कोशिश की और मेरे हिसाब से फैंस यह देखना चाहते थे। फैंस ने यह पहले भी देखा हुआ है, लेकिन कुछ फैंस ने मुझे कभी भी रैसल करते हुए नहीं देखा। कुछ काफी युवा है और मैं उन्हें दिखाना चाहता था कि रिस्क लेना कैसा होता है। खासकर हॉल ऑफ फेम स्पीच में। मेरे हिसाब से किसी ने भी ऐसा कभी नहीं किया होगा।" अभी के लिए एंगल रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका में ही नज़र आएंगे, लेकिन अभी भी फैंस उनसे एक मैच की उम्मीद कर रहे होंगे, जोकि अगले साल रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। उनका रॉ के जीएम का सफर स्टेफनी मैकमैहन की वापसी तक ही नज़र आ रहा है।