यूके में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे कर्ट एंगल

Ankit

WWE ने एलान किया है कि रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल बर्मिंघम में होने वाले 7 नवंबर के लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। अगले महीने WWE अपने लाइव इवेंट इंग्लैंड में करने वाला है।

कर्ट एंगल को इस साल हॉल ऑफ फेम शामिल किया, जिसके साथ उनकी WWE में 11 साल बाद वापसी हुई। कर्ट एंगल को रैसलमेनिया 33 के बाद विंस मैकमैहन ने रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया। जिसके बाद से पूर्व दिग्गज कर्ट एंगल ने मैनेजर का पोस्ट संभाला हुआ है। एंगल को TLC पीपीवी में रोमन रेंस की खराब तबीयत के बाद मैच में शामिल किया गया था। Wrestling Inc के मुताबिक 6 नवंबर को होने वाली रॉ में भी कर्ट एंगल दस्तक देंगे जो मैनचेस्टर में होगी, साथ ही बर्मिंघम में होने वाले लाइव इवेंट में हिस्सा होंगे। कर्ट एंगल मैनेजर की भूमिका तो शानदार अंदाज से निभा रहे हैं, लेकिन लाइव इवेंट्स के दौरान कर्ट नहीं होते, हालांकि रोमन रेंस की गौरमौजूदगी में कर्ट एंगल को शामिल किया जा रहा है। बर्मिंघम में कर्ट एंगल ने साल 2009 में TNA की तरफ से मैच लड़ा था। इस मैच में कर्ट एंगल ने स्कॉट स्टाइनर के साथ टीम बनाकर एजे स्टाइल्स और जैफ जैरट के खिलाफ मैच लड़ा था। इससे पहले 2005 में कर्ट एंगल ने बर्मिंघम में शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच लड़ा था। खैर, कर्ट एंगल के दस्तक देने की घोषणा WWE कर चुका है लेकिन ये साफ नहीं किया कि वो रैसलिंग इस इवेंट में करेंगे या नहीं। फैंस ने कर्ट को TLC में लड़ते हुए देखा था, अब उम्मीद की जा रहा है कि रैसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज पर भी कर्ट एंगल को मौका दिया जाए।