कर्ट एंगल के रिंग में दोबारा फाइट करने की तारीख सामने आई?

WWE ने कर्ट एंगल को लेकर एक बड़ी बात सामने रखी हैं। जिसे सुनकर फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। WWE का अगला यूके टूर हैं। यहां पर 6 नवंबर को मैनचेस्टर में टीवी टेपिंग का हिस्सा कर्ट एंगल बनेंगे। ये एक फ्लैगशिप शो होगा। BREAKING: @RealKurtAngle will appear at @WWE #RAW in Manchester on Monday Nov 6! Final tickets available: https://t.co/qUwFiL6NPf pic.twitter.com/Kf6F5iDMij

Ad
सर्वाइवर सीरीज

को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस समय कर्ट एंगल ब्रांड VS ब्रांड में शेन मैकमैहन के साथ उलझे हुए हैं। शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते आकर रॉ में घेराबंदी कर सभी सुपरस्टार्स को मारा था। इसके बाद शेन मैकमैहन ने कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज के लिए धमकी भी दी थी। टीएलसी में कर्ट एंगल ने रोमन रेंस की जगह आकर रिंग में फाइट लड़ी थी। रोमन रेंस इस समय वायरल के कारण बाहर बैठे हुए हैं। फैंस टीएलसी के बाद अब दोबारा कर्ट एंंगल के रिंग में फाइट करने का ख्वाब देख रहे हैं। इस बीच WWE ने इस बात की घोषणा कर दी कि 6 नवंबर को कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ टेपिंग्स का हिस्सा होंगे। हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या कर्ट एंंगल किसी टेपिंग में है या नहीं। खासतौर पर एक हाउस शो में। लेकिन अगर रोमन रेंस और ब्रे वायट फाइट करने के लिए तैयार नहीं होते है तो हो सकता है कि फिर से WWE कर्ट एंगल को अगले शो के लिए प्रयोग में ला सकता हैं। शेन मैकमैहन ने जिस तरह इस हफ्ते रॉ में जाकर सुपरस्टार्स की घेराबंदी कर पिटाई की। इसके बाद आसार ये लगाए जा रहे है कि अगले हफ्ते ऐसा ही कुछ कर्ट एंगल जाकर स्मैकडाउन में कर सकते हैं। अब फैंस को अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन का इंतजार हैं। रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के सभी सुपरस्टार इस समय सर्वाइवर सीरीज के बिल्डअप की तैयारी में हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications