काफी समय से कर्ट एंगल को कोई मैसेज आ रहा है, जिसे की वो सबसे छुपा रहे हैं, लेकिन अब लगता है कि वो बात सबके सामने आने वाली है। इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल उस बात का एलान करेंगे और यहां तक कि 3 घंटे की रॉ ख़त्म होने के बाद WWE नेटवर्क पर उनका इंटरव्यू भी होगा और इस बात का एलान खुद WWE ने किया है। दो महीने पहले WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल और उसके बाद मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर बनने के बाद से कर्ट एंगल के मुंह से यह बात सुनने में आ रही है कि यह खबर उन्हें बर्बाद कर देगी। अफवाहों को सच माने तो यह कोई खतरनाक सीक्रेट होगा। क्या उनका किसी बड़े WWE ऑफिशियल के साथ अफेयर होगा? क्या पता स्टेफनी मैकमैहन के साथ? क्या उनका कोई नजायज बच्चा है, जोकि अब WWE सुपरस्टार बन गया है? इसमें किसी तरीके से डिक्सी कार्टर को जोड़ा जाएगा? WWE द्वारा सुबह यह ट्वीट किया गया था :
इसका सीधे तौर पर यह मतलब निकलता है कि कर्ट एंगल इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कुछ बड़े एलान कर सकते हैं और वो एलान रॉ के बाद इंटरव्यू में भी कुछ खुलासे कर सकते हैं। इस हफ्ते की कई मायनों में खास होने वाली है और सबकी नजरें इस बात पर होगी कि आखिर वो कौन सी बात सबसे छुपा रहे हैं? इसके अलावा यह बात भी देखनी दिलचस्प होगी इस कहानी में रॉ के अनाउंसर कोरी ग्रेवेस की क्या भूमिका हो सकती है? कोरी ग्रेवेस और एंगल के सैगमेंट को लगातार रॉ में दिखाया गया है, इसी वजह से लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। WWE ने जिस तरह से फैंस में इस सैगमेंट को बिल्डअप किया है, उसके बाद इस अनाउन्समेंट से फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं और वो किसी भी हालत में इस खुलासे को बर्बाद नहीं कर सकते।