WWE को
TLC पीपीवी में भारी बदलाव करने पड़ गए हैं। हाल ही में फैंस को द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला लेकिन उन्हें द शील्ड का फिर से मैच देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। रोमन रेंस TLC पीपीवी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शो के मेन इवेंट मैच में कर्ट एंगल हिस्सा होंगे।
कर्ट एंगल, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर द मिज़, शेमस, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ 3 ऑन 5 हैंडीकैप मैच का हिस्सा होंगे। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का WWE में वापसी के बाद ये पहला मैच होगा।
WWE ने अपनी वेबसाइट पर TLC में हुए बदलावों पर बयान जारी करते हुए कहा, "WWE TLC पे-पर-व्यू में हिस्सा लेने वाले 2 बड़े सुपरस्टार्स स्वास्थ्य कारणों से शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। रोमन रेंस की जगह लेने के लिए कर्ट एंगल को चुना गया है, जोकि 11 से ज्यादा साल बाद WWE में अपना पहला मैच लड़ेंगे। इसके अलावा TLC में सिस्टर एबीगेल (ब्रे वायट) का सामना डीमन किंग (फिन बैलर) के साथ होना था। लेकिन ब्रे वायट की बीमारी की वजह से इस मैच में एजे स्टाइल्स लड़ेंगे।
दरअसल WWE रॉ के काफी सारे सुपरस्टार्स मेनिनगिटिस वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिनमें बो डैलस, रोमन रेंस, रिंग अनाउंसर जोजो ऑफरमैन का नाम भी शामिल है। ब्रे वायट और बो डैलस करीब 2 हफ्ते से टीवी पर भी नजर नहीं आए हैं।
TLC पीपीवी से जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी को पूरा करने के लिए WWE ने शील्ड का रीयूनियन करवाया था और अब मैच से पहले रोमन रेंस का बाहर हो जाना फैंस और कंपनी की उम्मीदों के लिए बहुद बड़ा झटका है। वायरस मेनिनगिटिस की वजह से बीमार पड़े रोमन रेंस और ब्रे वायट समय से पहले ठीक नहीं हो पाएंगे, इसलिए शो से 2 दिन पहले WWE ने ये एलान किया है।
Published 21 Oct 2017, 08:52 IST