कर्ट एंगल ने हाल ही में मेट्रो को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वो फ्यूचर में किस सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में मैच लड़ना चाहते हैं। कर्ट एंगल ने काफी सारे अभी के मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का नाम लिया लेकिन उनकी पहली पसंद हैरान कर देने वाली थी। कर्ट एंगल एक रैसलिंग इंडस्ट्री के लैजेंड है और एक शानदार एथेलीट भी। कर्ट एंगल ने कुछ महीमे पहले WWE में वापसी की और उन्हें साल 2017 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। रैसलमेनिया 33 के बाद विंस मैकमैहन ने कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया था। हालांकि अभी कर्ट एंगल को कमेंटर कोरे ग्रेव्स के साथ स्टोरीलाइन में डाला गया है। जिसमें लग रहा है कि कर्ट एंगल को अपनी नौकरी बचानी होगी या फिर कुछ भयानक कर्ट के साथ हो सकता है। कर्ट एंगल ने अपने प्रो रैसलिंग सफर के बारे में काफी कुछ बताया जिसमें TNA, WWE, रिहैब जैसे पल भी शामिल है। इंटरव्यू के दौरान कर्ट ने अपना रिंग ड्रीम विरोधी बता दिया। कर्ट एंगल ने अपने वक्त के ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का नाम लिया जिसके खिलाफ वो लड़ना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस, सिजेरो और रुसेव के साथ भी काम करने की इच्छा जाहिर की। हालांकि उन्होंने कहा कि वो अपना ड्रीम मैच फिन बैलर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। एंगल ने बताया कि फिन बैलर का हायर स्टाइल्स और लूक्स जस्टिन बीबर जैसी है, जब उन्होंने WWE में वापसी की तो वो हैरान हो गए थे कि यहां जस्टिन बीबर क्या कर रहे हैं । कर्ट ने पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर की काफी तारीफ की और उन्हें एक धमाकेदार सुपरस्टार बताया। कर्ट के मुताबिक फिन के साथ काम करना उनका सपना है। खैर, फैंस को उम्मीद है कि लैजेंडरी सुपरस्टार कर्ट एंगल जल्द रिंग में उतरेंगे और अपनी स्किल्स दिखाएंगे। पहले कहा जा रहा था कि रैसलमेनिया 34 में कर्ट और ट्रिपल एच का मैच होना वाला है लेकिन उसकी स्टोरीलाइन अभी रोक दी है। देखना होगा कि कर्ट एंगल कब रिंग में आते हैं और किसके खिलाफ मैच लड़ते हैं