"एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहिए"- Hall of Famer ने Roman Reigns को लेकर बात करते हुए WWE को भविष्य के लिए दी चेतावनी

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns & Kurt Angle: रोमन रेंस (Roman Reigns) को पिछले कुछ सालों से WWE में रोक पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है। वो लंबे समय से चैंपियन हैं और WWE उनपर काफी ज्यादा निर्भर रहता है। हाल ही में Hall of Famer कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने बताया कि कंपनी का रोमन रेंस पर निर्भर रहना उन्हें लंबे समय में नुकसान करा सकता है। उन्होंने WWE को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए कहा,

"इस चीज़ का ध्यान रखिए कि मैं WWE को नहीं बता रहा हूँ कि क्या करना है। मैं सिर्फ यह कह रहा हूँ कि आपको अन्य रेसलर्स को भी आगे बढ़ाना पड़ेगा! दूसरे रेसलर्स को चैंपियन बनाना खराब चीज़ नहीं है। आपको अपनी कंपनी को बिल्ड करना पड़ेगा और सिर्फ एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना होगा। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि वो रोमन रेंस के साथ यह चीज़ कर रहे हैं लेकिन वो ऐसा करने के रास्ते पर हैं।"

WWE दिग्गज Kurt Angle का मानना है कि Roman Reigns का चैंपियनशिप रन बहुत लंबा हो गया है

कर्ट एंगल का यह भी कहना है कि पहले के मुकाबले चीज़ें अब बदल गई है। उन्हें लगता है कि रेंस का 3 साल का चैंपियनशिप रन पहले के जमाने के 15 साल लंबे टाइटल रन के समान है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि उनके (रोमन रेंस) पास बहुत ही लंबे समय से चैंपियनशिप है। खासकर आज के समय में, जब हमारे पास टेरेटरी नहीं है, जहां रेसलर महीने में एक बार लड़ते थे। आप रोमन रेंस को टीवी पर हर दिन एडवर्टाइज होते हुए देखते हैं। आप उन्हें टीवी पर हर दूसरे हफ्ते देखते हैं, कभी-कभी प्रीमियम लाइव इवेंट होने के कारण तीन बार भी वो देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में उन्हें 3 साल तक चैंपियन बनना ऐसा हो गया, जैसे 70 के दशक में किसी रेसलर को 15 साल तक चैंपियन बनाए रखना। यह एक खराब चीज़ है। मुझे गलत मत समझिए और मैं इस चीज़ के खिलाफ भी नहीं हूँ। हालांकि, आपको संभलकर रहना होगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।