Kurt Angle: फैंस कई लैजेंडरी सुपरस्टार्स को WWE में वापसी करके मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं और कर्ट एंगल (Kurt Angle) भी एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं। कर्ट एंगल ने हाल ही में अपने पोडकास्ट पर यह बात मानी कि अगर उन्हें 3 मिलियन डॉलर (करीब 24 करोड़ 50 लाख रूपए) मिलते हैं तो वो रिंग में वापसी करके मैच लड़ने के लिए तैयार हैं। कर्ट एंगल ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में एंगल की हार हुई थी।इसके बाद कर्ट एंगल को इंजरी से जूझने की वजह से इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर होना पड़ा था। कर्ट एंगल की पिछले साल डबल नी सर्जरी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी वो बड़ी रकम मिलने पर मैच लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कर्ट एंगल शो पर कहा-"आप किस बारे में बात कर रहे हैं? मैं मैच जरूर लड़ूंगा। मेरा घुटना अच्छा हो या बुरा लेकिन मैं जरूर मैच लड़ूंगा।"कर्ट एंगल और को-होस्ट पॉल ब्रॉमवेल ने शॉन माइकल्स के Crown Jewel 2018 में रिटर्न मैच के बारे में बात की। इस इवेंट में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर द अंडरटेकर & केन का सामना किया था और इस मैच के लिए माइकल्स को 3 मिलियन डॉलर मिले थे। इसके बारे में बात करते हुए कर्ट एंगल ने कहा-"काफी अच्छी बात है। आप जानते हैं? मैं WWE के प्रति वफादार नहीं हूं, शॉन हैं। वो अभी भी WWE के प्रति वफादार हैं और उन्होंने इसके लिए उन्हें काफी अच्छे पैसे दिए हैं।"WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने सऊदी अरब शोज में कमाए गए पैसों के बारे में बात कीDarren Jones@DarrenJones78@TheAnglePod @RealKurtAngle @paulybwell On this episode of The Kurt Angle Show, Kurt discusses his time in Saudi Arabia. Kurt shares his experience as part of the Greatest Royal Rumble, going head-to-head with Daniel Bryan, And back for Crown Jewel later on in 2018.2@TheAnglePod @RealKurtAngle @paulybwell On this episode of The Kurt Angle Show, Kurt discusses his time in Saudi Arabia. Kurt shares his experience as part of the Greatest Royal Rumble, going head-to-head with Daniel Bryan, And back for Crown Jewel later on in 2018. https://t.co/pcAq4NxOQcकर्ट एंगल सऊदी अरब में दो WWE इवेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। वो साल 2018 में Greatest Royal Event का हिस्सा रहने के अलावा Crown Jewel में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। कर्ट एंगल ने इन दोनों इवेंट्स के जरिए की गई कमाई के बारे में बात करते हुए कहा-"मैं कहूंगा कि उन लोगों ने मुझे बेहतरीन स्पॉट्स का हिस्सा नहीं बनाया। मैंने Royal Rumble किया, मैं बैटल रॉयल में एंट्रेट था। मैंने डॉल्फ जिगलर के साथ 7 मिनट लंबा मैच भी लड़ा था। डॉल्फ शानदार थे, मुझे गलत मत समझे, लेकिन मेरे लिए, इस प्वाइंट पर, मैं उतना शानदार नहीं था क्योंकि मेरे परफॉर्मेंस में गिरावट आई थी। मुझे मेन इवेंट स्टेट्स में शामिल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन फिर भी काफी अच्छे पैसे मिले थे। मुझे किसी पीपीवी के मेन इवेंट में परफॉर्म करने के बराबर पैसे मिले थे।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।