कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं जॉन सीना

यह बात तो सब जानते है कि इस साल रैसलमेनिया में WWE हॉल ऑफ फेम में कर्ट एंगल को शामिल किया जाएगा। अब रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के मुताबिक जिम रॉस ने लिखा है कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में जॉन सीना शामिल करेंगे। हाल में हुए सवाल, जवाब के सेशन में कर्ट एंगल ने तीन सुपरस्टार्स के नाम बताए थे, जोकि उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। जो नाम एंगल ने बताए थे, वो है द अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना। एंगल वो रैसलर है, जिसकी वजह से सीना 16 बार के चैम्पियन बन पाए। आपको बता दें कि सीना ने अपने करियर का आगाज भी कर्ट एंगल के खिलाफ लड़कर ही किया था। इतने सालों में सीना WWE के सबसे बड़े चैम्पियन बने और उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया था, जिसके बाद इन दोनों के बीच मैच देखने को मिले थे। सीना का सबसे पहला मेन इवेंट भी कर्ट एंगल के खिलाफ ही था। एंगल को सबमिशन एक्सपर्ट भी कहा जाता है और उनके खिलाफ सबमिशन मैच में ही सीना ने STF की शुरुआत की थी, जिसकी मदद से उन्होंने अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया था। एंगल को कई महान रैसलर्स के साथ इस साला 31 मार्च को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। अफवाहों के मुताबिक वो एक अंतिम बार WWE में मैच भी लड़ सकते हैं। कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने से प्रोफेशनल रैसलिंग फैंस को काफी खुशी हुई है और अगर सीना उन्हें शामिल करते है, तो यह शाम और भी शानदार बन जाएगी।