कर्ट एंगल के अब तक के 5 सबसे शानदार टैग टीम मैच

f5c66-1509768171-800 (1)

रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने हाल ही में टीएलसी पीपीवी पर रिंग में वापसी की। आपको बता दें कि कर्ट लंबे समय बाद रिंग में फिउड करते नज़र आए। टीएलसी पीवीवी पर फिउड के बाद कर्ट एंगल सर्वाइवर सीरीज पर रॉ टीम और स्मैकडाउन टीम के बीच होने वाले 5 मैन टीम मैच का हिस्सा है। सबसे खास बात यह है कि वह इस मैच में रॉ टैग टीम के कप्तान हैं। जैसा की हम सब जानते हैं कि कर्ट एंगल एक सिंगल्स परफॉर्मर के रुप में शानदार रहे हैं, उन्होंने कई शानदार मैच दिए है, जिसमें उनके सामने शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर और समोआ जो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि कर्ट एंगल ने टैग टीम के रुप में भी कई शानदार मैच दिए है। इसी कड़ी में आज हम उनके अब तक के 5 सबसे सर्वश्रेष्ठ टैग टीम मैच लेकर आए हैं।

Ad

टीम WWF बनाम द अलायंस (इनवेजन 2001)

यह मैच पीपीवी के मेन इवेंट पर था, जिसकी स्टोरीलाइन लगभग दो महीने पहले शुरु हुई थी, जब WCW और ECW के स्टार रॉ और स्मैकडाउन शो शुरु करने वाले थे। कर्ट एंगल इस समय WWF चैंपियन थे और रैसलमेनिया से पहले वह द रॉक के खिलाफ टाइटल गंवाने वाले थे। यह मैच टीम WWF और द एलायंस के बीच था, जिसमें टीम WWF में स्टीव ऑस्टिन, अंडरटेकर, केन, क्रिस जैरिको और कर्ट एंगल शामिल थे। वहीं दूसरी और द अलायंस में बुकर टी, डीआरपी, रायनो और डड्ली बॉयज़ शामिल थे। यह वाकई कर्ट एंगल का एक शानदार टैग टीम मैच था।
Ad

टीम WWF बनाम द अलायंस (सरवाईवर सीरीज 2001)

8f95b-1509768432-800 (1)

सर्वाइवर सीरीज पर एक बार फिर से एक बड़ा और शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला। यह 10 सुपरस्टार् के बीच एक शानदार मैच था। 45 मिनट तक चले इस मैच में एक मौका ऐसा आया जब कर्ट एंगल, स्टीव कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ हो गए जबकि दोनों ही सुपरस्टार एक ही टीम द अलायंस में थे। इस मैच में टीम WWF में द रॉक, केन , बिग शो , अंडरटेकर और क्रिस जैरिको शामिल थे, वहीं टीम अलायंस में स्टीव कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शेन मैकमैहन, रॉब वैन डैम और बुकर टी शामिल थे। इस मैच में टीम WWF की जीत हुई थी।

कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स बनाम क्रिस्टोफर डेनियल एंड कज़ारियन (स्लैमवर्सरी 10)

24edd-1509768656-800 (1)

यह मैच TNA के पीपीवी स्लैमवर्सरी 10 पर हुआ, जिसमें कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स बनाम क्रिस्टोफर डेनियल और कज़ारियन के बीच हुआ। कई लोगों को शायद नहीं पता होगा कि कर्ट एंगल ने प्रो-रैसलिंग के अपने करियर में TNA में भी समय बिताया है। लगभग 14 मिनट तक चले इस मैच में इस मैच में कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि कर्ट एंगल ने 6 अलग-अलग मौकों पर TNA वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।

कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा बनाम ऐज और रे मिस्टीरियो (7 नवंबर 2002)

baa53-1509768918-800 (1)

स्मैकडाउन पर हुआ यह टैग टीम मैच कई मायनों में शानदार था। यह मैच स्मैकडाउन सिक्स एरा के एंड में हुआ, जहां पर रॉ का एपिसोड काफी सामान्य था, ऐसे में स्मैकडाउन पर ज्यादा बोझ था। इस मैच में सभी सुपरस्टार की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा की जोड़ी ने ऐज और रे मिस्टीरियो के साथ इस एरा का एक शानदार मैच दिया। हमें नहीं लगता है कि किसी रैसलिंग फैन को यह मैच याद न हो।

कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा बनाम ऐज और रे मिस्टीरियो (नो मर्सी 2002)

9675d-1509769068-800

साल 2002 में नो मर्सी पीपीवी पर एक बार फिर कर्ट एंगल और क्रिस बैन्वा की जोड़ी रे मिस्टीरियो और ऐज के सामने थे। WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में कर्ट एंगल की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। लगभग 22 मिनट तक चले इस मैच में कर्ट एंगल और क्रिस बेनोइट ने जीत हासिल की। लेखक: निकोलस, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications