WWE में अब कर्ट एंगल और द मिज के बीच रॉ में एक नई स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है। और ये फ्यूड ऐसे हो सकती है जैसे स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए हुई थी।
द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच प्रॉब्लम तब हुई जब टॉकिंग स्मैक में मिज वो घटिया तरीके से पेश आए। यहां से लगातार लाइव शो में भी इनके बीच बहस हो गई थी। तब लगा था की इनके बीच फ्यूड होकर रहेगी। लेकिन डेनियल ब्रायन के साथ कुछ मेडिकल दिक्कत हो गई और ये मैच नहीं हो पाया। हालांकि कर्ट एंगल की मिज के साथ फ्यूड पक्की नहीं है लेकिन जिस तरह रॉ में अभी इन दोनों के बीच हो रहा है वैसा ही कुछ मिज और डेनियल ब्रायन के बीच स्मैकडाउन में हुआ था। तो इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्ट एंगल और मिज की फ्यूड हो सकती है। और ये हो सकता है कि कर्ट एंगल अपने बेटे जेसन जॉर्डन को गिफ्ट दे सकते है, और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज से टकरा सकते है। WWE का प्लान अभी ये ही है कि जेसन जॉर्डन को मिज से फ्यूड कराई जाए। अगले हफ्ते मिज टीवी का आयोजन होगा। और इसमें जेसन जॉर्डन द मिज के गेस्टर होंगे। तो सकता है कि यहीं से इन दोनोें के बीच की फ्यूड शुरू हो जाए। उम्मीद ये भी की जा रही है कि जेसन जॉर्डन मिज को यहां समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दें।