कर्ट एंगल की WWE वापसी पर बड़ी अपडेट

कर्ट एंगल की WWE में वापसी की खबरे पिछले काफी समय से सामने आ रही है। अभी भी WWE और कर्ट एंगल के बीच वापसी और उसकी शर्तों को लेकर ही बात चल रही है। रैसलर और कंपनी के बीच का रिश्ता चूंहे, बिल्ली की तरह होता है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने साल 2014 में वापसी की कोशिश की थी। WWE ने कर्ट को फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट देने की पेशकश की थी,लेकिन कर्ट ने मना कर दिया था। कर्ट एंगल ने उसके बाद कहा था कि वो अगले साल इसके लिए ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अब लग रहा है कि कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। हाल ही में कर्ट एंगल ने टाइटल मैच रैसलिंग से बात की। कर्ट एंगल से रिंग में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया। कर्ट एंगल ने इसका जवाब देते हुए कहा, "WWE, NXT में काफी अच्छे रैसलर्स हैं, लेकिन उन्हें किसी और की भी जरुत हो सकती है। कर्ट एंगल ने बताया कि उनकी WWE में वापसी को लेकर ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन से बात हुई है। लेकिन आखिर में फैसला उन्हीं लोगों को लेना है कि क्या वो कर्ट को फिर से रिंग में देखना चाहते हैं या नहीं। हालांकि कर्ट ने बताया कि उनकी वापसी इस साल होने के चांस नहीं है। वापसी या तो अगले साल होगी या फिर नहीं होगी। कर्ट ने कहा कि दोनों ही पार्टी अपना इंटरस्ट देख रही है, फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक 2K गेम्स 2018 में आने वाले गेम को लेकर कर्ट एंगल से बात करने में लगे हैं, ताकि एंगल को 2K18 में लाया जा सके। स्टिंग, अल्टीमेट वॉरियर, गोल्डबर्ग की तरह WWE कर्ट एंगल के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर सकती है। कर्ट एंगल ने 1999 में WWE में डैब्यू किया था और 2006 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद उन्होंने TNA जॉइन कर ली थी। 2016 में उन्होंने TNA छोड़ी। उसके बाद से वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करते रहे हैं।