इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और इतना इजाफा आखिरी बार रैसलमेनिया के तीन हफ्ते बाद हुइ रॉ में देखने को मिला था। 18 जुलाई को हुए रॉ के एपिसेड के औसतन व्यूवर्स 3.153 मिलियन थे, जोकि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के बाद हुई रॉ से 1,44, 000 व्यूवर्स ज्यादा है। शो के पहले घंटे की शुरूआत डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने शील्ड की रीयूनियन को टीज करते हुए की, तो उसके बाद एलेक्सा ब्लिस और बेली के बीच एक नॉन टाइटल मैच देखने को मिला और उसके बाद जैक गैलेहर और मुस्तफा अली ने टीम बनाकर ब्रायन केंड्रिक और ड्रू गुलक की टीम का सामना किया। शो के दूसरे घंटे में फिन बैलर और एलियस सैमसन के मैच के अलावा अकीरा टोजावा का मैच आरिया डेवारी के साथ हुआ। शो के आखिरी घंटे में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि जेसन जॉर्डन उन्हीं के लड़के हैं और उसके अलावा ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और समोआ जो के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच भी देखने को मिला। नीचे फैंस इस हफ्ते की रॉ की प्रति घंटो के हिसाब से रेटिंग देख सकते हैं: पहले घंटे : 3.149 मिलियन दूसरे घंटे : 3.237 मिलियन तीसरे घंटे : 3.083 मिलियन शो के दूसरे घंटे की रेटिंग में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप देखने को मिली और रॉ के साथ 88,000 फैंस जुड़े, जिसके पीछे का कारण दो बड़े सैगमैंट्स के लिए उत्सुकता भी हो सकती है। हालांकि एक बार फिर शो के तीसरे घंटे में ट्रॉप देखने को मिला और उस दौरान सिर्फ 1,54,000 व्यूवर्स ही जुड़े, खासकर इस बात को ध्यान में रखे कि सबसे बड़ा एलान शो के आखिरी घंटे में ही हुआ। एक तो कर्ट एंगल ने अपने नजायज बच्चे के बारे में बताया और इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिला। रॉ की रेटिंग में इस समय उछाल देखने को मिल रहा है औऱ यह किसी को नहीं पता कि रेटिंग किस दिशा में जाएगी। अगले हफ्ते शो के लिए तीन बड़े मैच का एलान हुआ है, तो शायद उससे रेटिंग में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।