पिछले कुछ हफ्तों से कर्ट एंगल को सीक्रेट मैसेज आ रहे हैं और Cageside Seats की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस एंगल के जरिए ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को वापस लेकर आ सकते हैं। रॉ के पिछले दो एपिसोड में शो के कमेंटेटर कोरी ग्रेवेस और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल एक टेक्स्ट मैसेज के ऊपर चर्चा करते हुए पाए जा रहे हैं। उस मैसेज में क्या लिखा है यह बात अभी भी साफ नहीं है, लेकिन एंगल यह कहते हुए पाए गए थे कि अगर वो लीक गया, तो उन्हें खत्म कर देगा। स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच WWE टीवी पर रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मिली हार के बाद नज़र नहीं आए हैं। स्टेफनी उस मैच में टेबल पर गिर गई थीं, जिसके कारण WWE ने इन दोनों को WWE टीवी से राइट ऑफ कर दिया। सच्चाई की बात करें, तो यह दोनों अपने बच्चों के साथ छुट्टियाँ मना रहे हैं। रैसलमेनिया को बीते हुए अब काफी समय हो गया है और अब समय आ गया है कि वो टीवी पर एक बार फिर नज़र आए। कर्ट एंगल को जो सीक्रेट मैसेज मिल रहे हैं, उसके जरिए अथॉरिटी एक बार फिर वापसी करेगी या फिर इस कहानी में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कुछ तय किया गया है। कोरी ग्रेवेस के उसमें आ जाने से यह कहानी थोड़ी और दिलचस्प बन रही है। आपको बता दें कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 33 के बाद वाली रॉ में आकर इस बात का ऐलान किया था कि इस साल WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले कर्ट एंगल रॉ के नए जनरल मैनेजर होंगे। उसके बाद से ही अथॉरिटी की गैर मौजूदगी में कर्ट एंगल ने बेहतरीन काम किया है और देखना दिलचस्प होगा कि एक बार अथॉरिटी के आने के बाद उनके किरदार में क्या बदलाव आएगा।