कर्ट हॉकिंस ने WWE Raw से गायब रहने की वजह बताई

एक बड़ी फेमस कहावत है कि हर किसी का अच्छा दिन आता है, लेकिन ये कहावत सभी पर पूरी तरह से सटीक बैठे, ऐसा बहुत ही कम होता है। WWE में एक रैसलर के साथ पिछले कई महीनों से कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है और उनका नाम कर्ट हॉकिंस हैं। पिछले साल WWE में वापसी करने वाले कर्ट हॉकिंस लगातार 118 मैच हार चुके हैं और उनकी लगातार इतने मैच हारने की स्ट्रीक बन गई है। कर्ट हॉकिंस आज हुई रॉ में हिस्सा नहीं ले पाए और उन्होंने शो से गायब रहने की वजह से बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। कर्ट ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, "पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों मार खाने के बाद मुझे चोटें लगीं। आज होने वाली रॉ में हिस्सा लेने के लिए मुझे मैडिकल अधिकारी ने फिट घोषित नहीं किया।"

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कर्ट हॉकिंस ने सभी सुपरस्टार्स को रिंग में आकर लड़ने के लिए ओपन चैलेंज दिया। कर्ट हॉकिंस का चैलेंज को स्वीकारते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और वो रिंग की तरफ आए। स्ट्रोमैन को रिंग में आते देख हॉकिंस WWE यूनिवर्स के बीच भागते हुए पहुंच गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनका पीछा किया और पकड़कर रैम्प पर फेंक दिया। स्ट्रोमैन ने हॉकिंस की बुरी तरह से पिटाई की और उन्हें उठाकर LED लाइट्स की स्क्रीन पर दे मारा। इसके साथ ही कर्ट हॉकिंस की हार का सिलसिला लगातार कायम है। 32 साल के कर्ट हॉकिंस 2006 से 2014 तक WWE का हिस्सा थे। 2014 के बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करते हुए नजर आए। 2016 में उनकी WWE में फिर से वापसी हुई। वो एक बार जैक रायडर के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now