WWE NXT सुपरस्टार काइल ओ राइली का मां का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। बीते 29 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांसें ली। मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियन काइल ओ राइली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। राइली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "29 नवंबर को कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद मेरी मां का निधन हो गया। वो सबसे अच्छी थीं और उन्होंने मुझे कामयाब बनाने में बहुत मदद की। वो एक अच्छी पत्नी, मां और नर्स थीं, जिन्होंने दूसरों की सेवा में अपनी जिंदगी लगा दी। मैं आपका बेटा होकर गर्व महसूस करता हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।" On Wednesday November 29, Heaven gained another angel. After a short yet courageous battle with Cancer my beloved Mother has passed away. She was the sweetest and kindest woman I've ever known and encouraged me to chase my dreams. She was a devoted wife, Mother and nurse who dedicated her life to caring for those in need. I'm so proud to be your son. Rest In Peace Janie Elizabeth Greenwood aka Mom. "I'll love you forever, I'll like you for always..." A post shared by Kyle O'Reilly (@korcombat) on Dec 3, 2017 at 9:34am PST काइली ओ राइली फिलहाल NXT में अनडिस्प्यूटेड एरा टीम के सदस्य हैं, जोकि रिंग ऑफ ऑनर में 3 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। अनडिस्प्यूटेड एरा टीम में बॉबी फिश और एडम कोल उनके साथी हैं। फिश और राइली ने हाल ही में NXT टेपिंग्स के दौरान सैनिटी से टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। ये प्रो रैसलिंग इतिहास की पहली जोड़ी बन गई है, जिसने IWGP जूनियर हैवीवेट, ROH वर्ल्ड और NXT टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं।