'मैं इंतज़ार करते-करते थक गया हूं' - फेमस Superstar ने WrestleMania में मैच ना मिलने को लेकर WWE पर निकाला गुस्सा

triple h la knight wrestlemania
फेमस सुपरस्टार ने wrestlemania मैच ना मिलने को लेकर गुस्सा निकाला

WWE: WWE WrestleMania 39 का आयोजन अब कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है, जिसके लिए कई बड़े सुपरस्टार्स के मैच सामने आ चुके हैं। इस बीच कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को मिस कर सकते हैं। इन्हीं में से एक नाम एलए नाइट (LA Knight) का है, जिन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ मैच लड़ा था मगर उसके बाद उनकी बुकिंग बेकार रही है।

अब उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें इंतज़ार करते-करते बहुत समय हो गया है और वो भी WrestleMania में मैच चाहते हैं। उन्होंने लिखा:

"आप सभी जानते हैं कि एलए नाइट के बिना आप लॉस एंजेलिस (LA) में WrestleMania नहीं करवा सकते, लेकिन WWE ने देर कर दी है क्योंकि वो एक एलए नाइट मोमेंट से WrestleMania को वंचित रखना चाहती है। अब समय आ गया है जब मुझे कोई फैसला लेना होगा क्योंकि मैं इंतज़ार करते-करते थक गया हूं।"
EVERYBODY knows you can’t have an LA Wrestlemania without LA Knight. But @wwe is late to the game, DRAGGING THEIR FEET on giving Wrestlemania the opportunity for an LA Knight moment. It’s about damn time I get a heads up. I’m done waiting https://t.co/uW4LmBdmdD

आपको बता दें कि WrestleMania 39 का आयोजन लॉस एंजेलिस में होगा और एलए नाइट ऑन-स्क्रीन के अलावा अन्य जगहों पर भी इसका जिक्र करते आए हैं। अभी मेनिया के आयोजन में कुछ हफ्ते बाकी हैं और उन्हें मैच मिलना पूरी तरह संभव है।

WWE WrestleMania के बाद एलए नाइट को पुश दिए जाने की उम्मीद

LA Knight will be getting pushed after WrestleMania,including title opportunities in the future, he is still a name that is definitely discussed for MITB later this year.Knight is due a big segment at Mania which will be the start of the push.Lots in WWE feel Finn Balor… twitter.com/i/web/status/1…

अगर एलए नाइट को WrestleMania में मैच नहीं भी मिला तो भी उन्हें इस इवेंट के बाद बड़ा पुश दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। Xero News ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा था कि नाइट को 2023 मेंस Money in the Bank लैडर मैच के संभावित विजेता के रूप में देखा जा रहा है।

आपको याद दिला दें कि मैक्सिमम मेल मॉडल्स को छोड़ने के बाद नाइट, SmackDown के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। इस बीच ब्रे वायट के खिलाफ फ्यूड में उन्होंने अपनी काबिलियत और स्किल्स से सबको अवगत कराया। अब उम्मीद की जा रही है कि 2023 के अंत से पहले वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment