WWE SmackDown से पहले फेमस Superstar को किडनैप कर किया गया खतरनाक अटैक, वीडियो देखकर हैरानी में पड़ जाएंगे आप

Pankaj
WWE सुपरस्टार के साथ घटी बड़ी घटना
WWE सुपरस्टार के साथ घटी बड़ी घटना

LA Knight: WWE ने एक ऐसी फुटेज शेयर की है जिसे देखकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे। दरअसल इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) से पहले एलए नाइट (LA Knight) के ऊपर खतरनाक अटैक किया गया।

पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड में नाइट और ब्रे वायट की राइवलरी चल रही है। इस राइवलरी को किस अंदाज में आगे बढ़ाया जा रहा है ये किसी को अभी तक समझ नहीं आया। पहली बार इन दोनों का बैकस्टेज में आमना-सामना हुआ था।

हर हफ्ते इसके बाद दोनों के बीच कुछ ना कुछ होते रहा। वायट ने अपने माइंडगेम से नाइट को परेशान किया। नाइट ने भी ब्रे के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए। खैर एलए के ऊपर अटैक भी इस दौरान हुए। ब्रे ने कहा कि ये अटैक उन्होंने नहीं किए। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड मे नाइट ने कुछ फुटेज शेयर कर बताया था कि असली अपराधी वायट है।

WWE सुपरस्टार एलए नाइट का नया वीडियो रिलीज हुआ

अब WWE ने एक नया वीडियो रिलीज किया है। सबसे पहले ये टिकटॉक पर "_comewithme" अकाउंट से पोस्ट किया गया। इसमें दिख रहा है कि नाइट एक विचित्र जगह पर है और उन्हें किडनैप किया गया है। उनके मुंह पर टेप बंधा हुआ है। उनके ऊपर अटैक हो रहा है। बाद में पता चलता है कि अटैक करने वाला शख्स Uncle Howdy है।

Uncle Howdy का रोल अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है। वायट की वापसी के बाद से ही उन्हें दिखाया जा रहा है। अभी तक पता नहीं है कि ये शख्स असल में कौन है। वायट और नाइट के बीच आगे जाकर मैच भी देखने को मिल सकता है। इस राइवलरी में क्या हो रहा है किसी को समझ नहीं आ रहा है। Uncle Howdy का रोल यहां पर क्या है ये भी किसी को पता नहीं है। नाइट ने इस हफ्ते लाइव शो में वायट के ऊपर भी अटैक किया था। बाद में वो Uncle Howdy की वजह से भाग गए थे। अब देखना होगा कि इस राज से कब पर्दा उठेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now