LA Knight: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और एलए नाइट (LA Knight) ने मिलकर बवाल मचाया। उन्होंने द ब्लडलाइन (The Bloodline) के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा था और उन्हें यहां बड़ी जीत मिली। बाद में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाइट ने रिपोर्टर्स द्वारा उन्हें नज़रअंदाज किए जाने पर निराशा जताई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बड़ी बात कही।
WWE Fastlane 2023 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना और एलए नाइट नज़र आए थे। इसी बीच ज्यादातर लोगों ने सीना से सवाल किए। दिग्गज ने कुछ सवालों का जवाब देने के बाद एलए नाइट से सवाल पूछने के लिए कहा। इसपर मेगा स्टार ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनपर ध्यान नहीं दिए जाने से उन्हें अपमानित महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा,
"इस समय मैं काफी अपमानित महसूस कर रहा हूं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एलए नाइट ने कंपनी में तेजी से सफलता हासिल करने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो हर एक पल का आनंद लेते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं मेरी पूरी मेहनत करता हूं। मैं उस चीज़ के पीछे भागने और खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करता हूं जो मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल है। इससे मैं चीज़ों का आनंद ले पाता हूं। मैं कोशिश कर रहा हूं। मैं खुद को रोक नहीं सकता लेकिन वो (WWE) हमेशा ही मेरे कंधों पर भार डालने की कोशिश करते हैं और यह अच्छी चीज़ है। मैं काफी तेजी से आगे बढ़ रहा हूं। वहां (टॉप पर) जाना और जो मैंने Fastlane 2023 में किया, वो करना मुश्किल है। इसी वजह से मैं लोगों के मेरे खिलाफ कोशिश करने और किसी भी समय मेरे खिलाफ आगे बढ़ने के पक्ष में रहता हूं। इससे मैं उन्हें (विरोधियों) धराशाई कर पाता हूं।"
WWE दिग्गज Triple H ने John Cena के साथ काम करने वाले LA Knight की तारीफ की
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने एलए नाइट के तेजी से आगे बढ़ने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि एक साल पहले कोई नहीं सोच सकता था कि मैक्स डूप्री इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। साफ तौर पर द गेम, नाइट के प्रदर्शन से बहुत हद तक खुश हैं। इससे मेगा स्टार को आगे बड़ा पुश मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।