SmackDown में अपने पूर्व साथी पर खतरनाक अटैक के बाद फेमस WWE Superstar ने हील टर्न लेकर सबको चौंकाया

LA Knight wwe
फेमस सुपरस्टार ने SmackDown में हील टर्न लिया

SmackDown: WWE में मैक्सिमम मेल मॉडल्स (MMM) नाम के फैक्शन की शुरुआत एलए नाईट (LA Knight) ने की थी, जिन्हें पहले मैक्स डुप्री (Max Dupree) नाम से जाना जाता था। अब नाईट के जाने के बाद इस ग्रुप में मैक्सिन डूप्री (Maxxine Dupree), मेस (Mace) और मानसूर (Mansoor) शामिल हैं।

मगर मानसूर और मेस की लगातार हाथों से निराश होकर दोनों सुपरस्टार पर अटैक कर दिया और दिखाया कि वो अब मैक्स डुप्री नहीं रहे और दोबारा एलए नाईट नाम से पुकारे जाएंगे। वहीं इस हफ्ते SmackDown में उनके मानसूर के साथ मैच से ये भी तय हो चला है कि नाईट अब बेबीफेस बन गए हैं।

🗣 YEAH!@RealLAKnight takes on månsôör TONIGHT on #SmackDown! @KSAMANNY https://t.co/zIY6ESTEx8

मैच ज्यादा देर तक नहीं चला जिसमें नाईट ने आसानी से मानसूर को हराया। मगर मैच के बाद पूर्व NXT स्टार ने माइक हाथ में लेकर फैंस का मजाक बनाया। नाईट ने कहा कि उन्होंने फैंस की खुशी के लिए नहीं बल्कि अपने लिए मानसूर को हराया है। ऐसा कहकर उन्होंने एक हफ्ते बाद फिर से हील टर्न ले लिया।

एलए नाईट ने पूरे WWE SmackDown रोस्टर को सावधान किया

LA KNIGHT SMACKDOWN@RealLAKnight reminds everyone who he is on #SmackDown! https://t.co/IWmNsnU8Ea

मेन रोस्टर पर बड़ी सिंगल्स जीत दर्ज करने के बाद एलए नाईट ने पूरे SmackDown रोस्टर को सावधान करते हुए कहा कि उन्हें कमजोर साथियों की अब कोई जरूरत नहीं है। आपको याद दिला दें कि ये पहली बार नहीं है जब नाईट WWE में काम कर रहे हैं। उन्हें विंस मैकमैहन के प्रमोशन में पहली बार 2013 के समय में देखा गया था, लेकिन एक साल बाद ही उन्हें खराब व्यवहार के कारण रिलीज़ कर दिया गया था।

खैर 2021 में उन्होंने वापसी की और NXT में काम करते हुए खुद को एक खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया। NXT में उन्होंने ना केवल एक हील बल्कि बेबीफेस के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास इन-रिंग और माइक स्किल्स हैं, लेकिन इन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि उनके पास एक दिलचस्प कैरेक्टर है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आने वाले हफ्तों में एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर उन्हें कैसे बुक करती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment