WWE ने बड़े टाइटल मैच का किया ऐलान, फेमस स्टार डबल चैंपियन बनकर रचेगा इतिहास?

WWE SmackDown, LA Knight, Andrade,
क्या एंड्राडे WWE SmackDown में अगले हफ्ते रचेंगे इतिहास? (Photo: WWE.com)

LA Knight vs Andrade Us Championship Match Announced: WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। यह सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) हैं जो ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। यही कारण है कि अगले हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, मेगास्टार को पूर्व AEW सुपरस्टार के खिलाफ मैच में अपना टाइटल दांव पर लगाना होगा।

एंड्राडे और कार्मेलो हेज ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट से यूएस चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की नाइट के साथ झड़प भी देखने को मिली थी। इस वजह से लगा था कि एलए को एंड्राडे और कार्मेलो के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना होगा, हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में Speed चैंपियन और हेज के बीच 5वां मैच देखने को मिला। एंड्राडे यह मैच जीतने में कामयाब रहें। इस मुकाबले के बाद एलए नाइट ने आकर बताया कि वो अगले हफ्ते पूर्व AEW स्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। अब यह देखना रोचक होगा कि Speed चैंपियन एंड्राडे यूएस चैंपियनशिप मुकाबले में नाइट को हराकर डबल चैंपियन बनते हुए इतिहास रच पाते हैं या नहीं।

WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा एक बड़ा टैग टीम मुकाबला

WWE SmackDown के अगले एपिसोड के लिए एलए नाइट vs एंड्राडे के यूएस चैंपियनशिप मैच के अलावा नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन vs बेली और नेओमी टैग टीम मैच भी बुक कर दिया गया है। इस टैग टीम मुकाबले के साथ बड़ी शर्त जुड़ी हुई है। अगर बेली और नेओमी यह मैच हारती हैं तो इन दोनों में से पिन होने वाले शख्स को SmackDown छोड़ना होगा। वहीं, बेबीफेस टीम में से जो सुपरस्टार नाया जैक्स या टिफनी स्ट्रैटन में से किसी एक को पिन करेगी तो उसे Bad Blood में नाया के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। यही कारण है कि इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। अब यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का किस तरह अंत होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now