WWE स्टोरीलाइन को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी कर सकता है, इसकी एक और झलक स्मैकडाउन में देखने को मिली। जब लेसी इवांस और साशा बैंक्स का मैच चल रहा था। ये तो साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में ये दोनों सुपरस्टार्स एक अच्छा मैच लड़ने वाली है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस की गैरमौजूदगी पर किए फैंस ने सवाल, फिर भी शो को बताया सुपरहिटदरअसल, बेली और डैना ब्रूक के मैच के बाद लेसी ने बैक्स को चैलेंज कर दिया जिसको उन्होंने स्वीकार किया। मैच अच्छा चल रहा था और दोनों सुपरस्टार्स अपने सभी मूव्स लगा रहे थे। रिंग के बाहर साशा बैंक्स ने लेसी पर अटैक किया। इसी दौरान लेसी की छोटी बेटी स्ट्रेला क्राउड में बैठी थी।बैंक्स ने लेसी की बेटी के सामने मारना शुरु किया । जो लेसी की बेटी को अच्छा नहीं लगा और वो पूर्व चैंपियन साशा बैंक्स पर चिल्लाने लगी। इसके तुरंत बाद लेसी ने भी बैंक्स पर अटैक कर दिया। रेफरी ने मैच को रद्द कर दिया लेकिन एक नई कहानी का आगाज हो गया।#TheBoss @SashaBanksWWE just crossed the line, and @LaceyEvansWWE isn't going to stand for it! #SmackDown pic.twitter.com/phUPBkBZR7— WWE (@WWE) December 21, 2019इससे पहले भी WWE स्टोरीलाइन में परिवार को बीच में ला चुका है। काफी समय पहले रैंडी ऑर्टन के पिता उनके साथ आते थे। हाल ही में रे मिस्टीरियो के बेटे को कहानी में डाला गया। खैर, साशा बैंक्स जिस अंदाज में लेसी की बेटी से बात कर रही थी उससे साफ है कि लेसी इवांस अपना गुस्सा पूर्व चैंपियन पर आने वाले एपिसोड में निकाले वाली हैं।