WWE: लेसी एवंस (Lacey Evans) ने कई हफ्तों के ब्रेक के बाद हाल ही में WWE में वापसी की है। इस समय वो एक 74वर्षीय दिग्गज रेसलर के साथ बहस के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। एवंस ने ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) के खिलाफ मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर क्वालिफाइंग मैच में किसी यूएस मरीन की तरह कपड़े पहने थे, लेकिन अब सार्जेंट स्लॉटर (Sgt Slaughter) की बेटी ने एवंस पर तंज कसा है।इसके बाद खुद सार्जेंट स्लॉटर ने भी ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी बेटी को कम नहीं आंका जाना चाहिए। वहीं लेसी एवंस ने भी जवाबी हमला करते हुए स्लॉटर के हिप्स का मजाक बनाया और लिखा:"आपके और आपकी बेटी के हिप्स की बात करें तो आपके परिवार में से किसी को मेरे खिलाफ जीत मिलने की संभावना 0 है। जब आपकी बेटी आपकी लिगेसी को आगे बढ़ाने या मुझे हराने के लिए तैयार हो तो मुझे याद दिला दीजिएगा। तब तक मुझे सैल्यूट करिए क्योंकि मैं एक रियल मरीन हूं।"Lacey Evans ~ WWE Superstar.@LaceyEvansWWEBetween your hips and her 🤼🏼‍♀️ ability, the chances of anyone in your bloodline to put me in a bag is 0. When you birth someone who can carry your legacy or take me out, call me. Until then, salute me. Like the real Marine I am. Rah. twitter.com/_SgtSlaughter/…SGT SLAUGHTER@_SgtSlaughter@_sgtdaughter @WWE @LaceyEvansWWE Lookout @LaceyEvansWWE You’ve Got @_sgtdaughter PissedShe’s One Tough MF’er🏻I Know Jarhead I Trained Her🫡 & Like ME🫵🏻She Takes NO Prisoner’s ”There’s Only 2 Ways Out Of Camp Slaughter🪖On YOUR Feet or In A Ditty Bag, An Itty, Bitty, Ditty Bag” YOJOE🏻71270@_sgtdaughter @WWE @LaceyEvansWWE Lookout @LaceyEvansWWE You’ve Got @_sgtdaughter Pissed😤She’s One Tough MF’er💪🏻I Know Jarhead I Trained Her🫡 & Like ME🫵🏻She Takes NO Prisoner’s ”There’s Only 2 Ways Out Of Camp Slaughter🪖On YOUR Feet or In A Ditty Bag, An Itty, Bitty, Ditty Bag” YO⭐️JOE👊🏻Between your hips and her 🤼🏼‍♀️ ability, the chances of anyone in your bloodline to put me in a bag is 0. When you birth someone who can carry your legacy or take me out, call me. Until then, salute me. Like the real Marine I am. Rah. 🇺🇸 twitter.com/_SgtSlaughter/…Dutch Mantell ने WWE से Lacey Evans को SmackDown में अच्छी स्टोरीलाइन देने का आग्रह कियापूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने WWE से आग्रह किया है कि वो SmackDown में लेसी एवंस के साथ कुछ अच्छा करे। SmackDown में ज़ेलिना वेगा के खिलाफ मैच में ऐसा लगा जैसे उन्होंने जीत की कोशिश ही नहीं की। ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कंपनी अभी तक ये तय नहीं कर पाई है कि उन्हें हील किरदार में रखना है या बेबीफेस किरदार में, इसलिए उन्हें अपने करियर में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है।SmackTalk पॉडकास्ट के एक हालिया एडिशन पर डच मेंटल ने एवंस की तारीफ करते हुए कहा:"वो बोरिंग नहीं हैं। मेरे लिए उन्हें बुक करना आसान होता क्योंकि वो यहां आने से पहले ही आधा काम निपटा दे रही हैं। मेरी नज़र में उनका ये कहना कि, 'मैंने ये सब आप लोगों के लिए किया है, लेकिन आप मुझे बू कर रहे हैं।' वो बहुत अच्छा रहा। वो लोगों के मन में अपनी विरोधी या किसी अन्य रेसलर के लिए नहीं बल्कि अपने लिए नफरत भर रही हैं। वो लोगों पर तंज कस रही हैं और ये एक हील रिएक्शन पाने का क्लासिक तरीका है, जिसे उन्होंने अच्छे से निभाया। मैंने पहले भी कहा है कि ये साल का केवल एक शो था, उनके पास एवंस को बुक करने के लिए 51 हफ्ते बाकी हैं। मैं WWE से एवंस को कुछ अच्छा देने का आग्रह करता हूं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।