WWE में हाल ही में वापसी करने वाले Superstar ने साथी रेसलर पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला?

lacey evans zelina vega
बड़े सुपरस्टार ने साथी रेसलर पर गंभीर आरोप लगाए

WWE: लेसी एवंस (Lacey एवंस) कई हफ्तों बाद पहली बार WWE में नज़र आईं, जहां उन्हें उम्मीद थी कि वो विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जगह बना पाएंगी। मगर क्वालिफाइंग मैच में उन्हें ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) के हाथों हार झेलनी पड़ी। अब एवंस ने ट्विटर के जरिए वेगा पर तंज कसा है।

लेसी एवंस ने ट्वीट करते हुए वेगा द्वारा अपने शरीर पर लगाए गए बेबी ऑइल को अपनी हार का जिम्मेदार बताया। एवंस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस ऑइल के कारण ही वेगा उनके कोबरा क्लच सबमिशन मूव से बाहर निकल पाई थीं।

एवंस ने अन्य ट्वीट करते हुए ये भी कहा कि वो इस तरह की बातें नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके अनुसार उन्हें वेगा पर जीत मिलनी चाहिए थी। उनका मानना है कि वेगा ने बेईमानी से उस मैच को जीता था। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेगा इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया देंगी।

WWE में Zelina Vega को पुश दिया जा रहा है

ज़ेलिना वेगा को WWE Backlash के बिल्ड-अप में पुश मिलना शुरू हुआ और इस बड़े इवेंट में उन्हें रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच भी मिला था। उन्होंने रिप्ली को कड़ी टक्कर देकर फैंस का दिल जीता, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो LWO की मदद से विमेंस Money in the Bank लैडर मैच को भी जीत सकती हैं।

वो पिछले कुछ महीनों में SmackDown की बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं और अच्छी बात ये है कि फैंस भी उनके मौजूदा किरदार को बहुत पसंद कर रहे हैं। अभी तक Money in the Bank ब्रीफ़केस विमेंस रोस्टर के इवॉल्यूशन में अहम योगदान देता आया है।

अब जो भी रेसलर विमेंस MITB ब्रीफ़केस विजेता बनेगा, उसे अगले महीनों में बहुत जबरदस्त तरीके से पुश दिया जा सकता है। फिलहाल ज़ेलिना वेगा ही एकमात्र रेसलर हैं, जिन्होंने विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाई है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now