5 चीज़ें जो WWE लाना और लिव मॉर्गन की लव स्टोरी के साथ कर सकता है

लाना और लिव मॉर्गन
लाना और लिव मॉर्गन

लाना और बॉबी लैश्ले की शादी इस हफ्ते की रॉ में बर्बाद हुई। शादी के बीच बॉबी और लाना के पुराने लवर्स ने दखल दी। रुसेव केक के अंदर से बाहर आए और उन्होंने बॉबी लैश्ले पर हमला किया। रुसेव ने लैश्ले पर ठीक उसी समय हमला किया जब लाना और लैश्ले की शादी पूरी होने वाली थी जिसके बाद बहुत से फैंस यह सोच रहें हैं कि आगे क्या होगा।

Ad

WWE के सारे फैंस जानना चाहते है कि ऐसा क्यों हुआ, रुसेव और लिव मॉर्गन ने यह शादी क्यों खराब की। यह पांच चीज़े जो WWE लाना और लैश्ले की शादी के बाद कर सकती है-

ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की

#5 बॉबी लैश्ले- लाना का ब्रेक-अप

बॉबी लैश्ले और लाना
बॉबी लैश्ले और लाना

लाना ने शादी के दौरान कहा था कि उन्हें बच्चे नहीं चाहिए जोकि उनकी तरह नहीं दिखते जिसके बाद बहुत से फैंस तो यह चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले उन्हें छोड़ दें। ऐसा हो सकता है क्योंकि लाना और लैश्ले की अभी शादी नहीं हुई है।

Ad

लेकिन यह होने में भी अभी थोड़ा समय लगेगा। यह स्टोरीलाइन अब पहले से और दिलचस्प हो गईं है क्योंकि इसमें अब लिव मॉर्गन ने भी हिस्सा ले लिया है।

#4 लाना और रुसेव एक बार फिर साथ हो -

रुसेव और लाना 
रुसेव और लाना

इनके बीच की स्टोरीलाइन अब ऐसी हो गई है कि WWE इससे बहुत कुछ कर सकती है जिसमें से एक हो सकता है रुसेव और लाना को एक बार फिर साथ लेकर आना। यह इसलिए लग रहा है क्योंकि इस हफ्ते की रॉ में रुसेव ने दखल देकर लैश्ले पर हमला किया था लेकिन थोड़े समय पहले उन्होंने लाना को डाइवोर्स दिया था जिसके बाद वह लैश्ले से शादी कर सकें तो उन्होंने शादी के बीच दखल क्यों दी।

Ad

यह सब देखकर यही सामने आ रहा है की WWE इस स्टोरीलाइन को बहुत लंबे समय के लिए इस्तेमाल करना चाहती है तो शायद आगे चलकर रुसेव और लाना दोबारा फैंस को साथ में नज़र आए।

#3 लिव मॉर्गन और रुसेव एक साथ दिखे

लिव मॉर्गन और रुसेव
लिव मॉर्गन और रुसेव

लिव मॉर्गन बहुत समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आई थी। कुछ हफ़्तों पहले सबको यह लग रहा था कि वह अपनी वापसी द फीन्ड की बहन सिस्टर एबिगेल के रूप में करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब WWE ने उन्हें इस लव-ट्रायंगल में शामिल कर लिया है।

Ad

ऐसा देखने को मिल सकता है कि रुसेव और मॉर्गन एक टीम बनाकर लाना और लैश्ले का मुकाबला करे और इसी के चलते उन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिलेशन बन जाए। रुसेव को दूसरी फीमेल सुपरस्टार के साथ देखकर लाना को भी अच्छा नहीं लगा तो यह स्टोरीलाइन रुसेव और लाना को भी साथ ला सकती है।

#2 यह सामने आए की लाना अभी-भी लिव मॉर्गन से प्यार करती हैं-

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

इस हफ्ते की रॉ में सबसे रोमांचक बात यह सामने आई की लाना और मॉर्गन पहले लवर्स रह चुके हैं। फैंस ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा कुछ हो सकता है। लिव मॉर्गन के प्रोमोज़ में भी ऐसा कुछ सामने नहीं आ रहा था तो WWE के पास यह सही मौका था अपने फैंस को चौंकाने का।

Ad

अगले कुछ हफ़्तों में यह हो सकता है कि लाना यह बात माने की वह अब भी मॉर्गन से प्यार करती है जिससे कि एक और बढ़िया स्टोरीलाइन बन सकती है। इस स्टोरीलाइन से लिव मॉर्गन को मेन रोस्टर में और अधिक समय के लिए परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है जिसके बाद फैंस उन्हें और पसंद कर सकते हैं।

#1 शादी को फिर से कर लिया जाए

लाना 
लाना

लाना और बॉबी लैश्ले के बीच की शादी खराब हो गई लेकिन सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा WWE ने प्लान किया था। इसी के चलते कंपनी लिव मॉर्गन को इस स्टोरीलाइन में लाना के पुराने लवर के तौर पर ला पाई। लाना को अब बहुत से WWE फैंस पसंद नहीं करते हैं क्योंकि शादी के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें बच्चे पसंद नहीं है क्योंकि वह उनकी तरह सुंदर नहीं दिखते हैं।

लाना ने WWE के लिए बहुत अच्छा काम किया क्योंकि इसके बाद सब उनसे नफरत करने लगें हैं। WWE एक बार फिर इस शादी के बारे में प्लान कर सकती है जिसके बाद फैंस उन्हें और नापसंद करने लगें। इसकी वजह से रुसेव और मॉर्गन को भी बहुत से फैंस का सपोर्ट मिल रहा है जोकि उनके करियर के लिए अच्छा है। यह इस साल को सबसे बड़ी शादी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications