WWE ने एलान किया है कि लाना और नेओमी के बीच चैंपियनशिप के लिए 4 जुलाई 2017 को होने वाली स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रीमैच होगा।
नेओमी ने लाना के खिलाफ पिछले दो मैच में अपने टाइटल को शानदार अंदाज में डिफेंड किया है। सबसे पहले मनी इन द बैंक में लाना को हार का सामना करना पड़ा फिर स्मैकडाउन में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। स्मैकडाउन में हुए मैच में लाना ने हार के बाद दावा किया था कि पिन के वक्त उनके कंधे ऊपर थे जिसको रेफरी नहीं देखा और काउंट कर दिया। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार के बाद लाना ने डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन से फिर से रीमैच की मांग की थी जो अब मंजूर कर दी गए है।
रैसलमेनिया 33 के बाद सुपरस्टार शेक अप में लाना को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। लाना का वीडियो हर बार ब्लू ब्रांड में दिखाया जा रहा था लेकिन बाद में लाना ने स्मैकडाउन में कदम रखा और कुछ ही दिन बाद मनी इन द बैंक में उन्हें नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच दिया गया। खैर, लगातार लाना चैंपियनशिप के लिए भाग रही है लेकिन देखना होगा कि स्मैकडाउन के बीजी कार्ड में विमेंस चैंपियनशिप मैच को कैसे जगह मिलती है और क्या इस बार लाना खिताब को जीत इतिहास रचती है या नहीं।