WWE ने एलान किया है कि लाना और नेओमी के बीच चैंपियनशिप के लिए 4 जुलाई 2017 को होने वाली स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में रीमैच होगा। BREAKING: After disputing last week's result, @LanaWWE gets one more #SDLive #WomensTitle opportunity THIS TUESDAY! https://t.co/cGDk7AHhZS — WWE (@WWE) June 30, 2017 नेओमी ने लाना के खिलाफ पिछले दो मैच में अपने टाइटल को शानदार अंदाज में डिफेंड किया है। सबसे पहले मनी इन द बैंक में लाना को हार का सामना करना पड़ा फिर स्मैकडाउन में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। स्मैकडाउन में हुए मैच में लाना ने हार के बाद दावा किया था कि पिन के वक्त उनके कंधे ऊपर थे जिसको रेफरी नहीं देखा और काउंट कर दिया। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार के बाद लाना ने डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन से फिर से रीमैच की मांग की थी जो अब मंजूर कर दी गए है। I obviously did NOT get pined! I want a FAIR title match! Clearly the ref & all of @WWE are cheaters & favor @NaomiWWE over me! #SDLive pic.twitter.com/puUUrbWIap — CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) June 28, 2017 .@shanemcmahon & I have seen the photo of @LanaWWE shoulder up at the end of her match w/ @NaomiWWE. While we won't reverse the decision... — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) June 30, 2017 ...@NaomiWWE will again defend her title against @LanaWWE this week on #SDLive so that we may have a definitive winner. — Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) June 30, 2017 रैसलमेनिया 33 के बाद सुपरस्टार शेक अप में लाना को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। लाना का वीडियो हर बार ब्लू ब्रांड में दिखाया जा रहा था लेकिन बाद में लाना ने स्मैकडाउन में कदम रखा और कुछ ही दिन बाद मनी इन द बैंक में उन्हें नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच दिया गया। खैर, लगातार लाना चैंपियनशिप के लिए भाग रही है लेकिन देखना होगा कि स्मैकडाउन के बीजी कार्ड में विमेंस चैंपियनशिप मैच को कैसे जगह मिलती है और क्या इस बार लाना खिताब को जीत इतिहास रचती है या नहीं।