इस हफ्ते WWE सुपरस्टार लाना ने अपने डेब्यू के करीब 4 साल बाद पहली जीत दर्ज की। उन्होंने अपने पति रूसेव के साथ मिलकर मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट में इलायस और बेली की जोड़ी को हराया। लाना ऩे अपनी इस जीत के बाद उसे अपने करियर का ऐतिहासिक पल भी बताया। स्मैकडाउन लाइव के बाद हुए मिक्स्ड मैच चैलेंज में रूसेव ने अपनी पत्नी लाना के साथ टीम बनाई और इलायस और लाना का सामना किया। एक शानदार मैच के बाद लाना ने बेली को पिन करते हुए WWE के अंदर अपनी पहली जीत दर्ज की। WWE में पहली जीत दर्ज करने के बाद लाना ने कहा, "चमत्कार हुआ, मैंने अपना पहला रैसलिंग मैच रूसेव डे के दिन जीता। मैंने शानदार इनरिंग परफॉर्मेर में से एक को हराया। इसके साथ ही मुझे सपने देखने और चमत्कारों में पूरा विश्वास है।" फैंस लाना का ट्वीट नीचे देख सकते हैं:
लाना और रूसेव ने अब मिक्स्ड मैच चैलेंज के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। अगले दौर में उनका मैच शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रूड vs अपोलो क्रूज और नाया जैक्स के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा। लाना ने WWE में सबको काफी एंटरटेन किया है और उन्हें जिस तरह से अब जीत मिली है, उससे उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ेगा। हालांकि अब देखना होगा कि क्या कंपनी उन्हें मेन रोस्टर में भी इतना पुश देगी। इसके अलावा फैंस को रूसेव और उनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है। लाना ने WWE में साल 2013 में NXT के जरिए डेब्यू किया था और अब उन्हें लगभग 4.5 साल बाद पहली जीत नसीब हुई है, उनके लिए इससे शानदार पल और कोई नहीं हो सकता।