WWE सुपरस्टार और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर लाना ने मनी इन द बैंक के मैच से पहले फॉर द विन को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में लाना ने अपने नए गीमिक के बारे में बात की साथ ही ये भी कहा कि वो वहीं लाना है जो रुसेव के साथ दिखाई देती थी। लाना ने ब्लू ब्रांड में 6 जून को वापसी की थी, उस वक्त मनी इन द बैंक मैच का एलान हो रहा था। तब लाना ने कमिश्नर शेन मैकमैहन से मांग की थी कि उन्हें भी लैडर मैच का हिस्सा बनाया जाए। हालांकि शेन मैकमैहन द्वारा इंकार करने के बाद विमेंस चैंपियन नेओमी ने लाना की काफी बेइज्जती करते हुए उन्हें वहां से जाने के लिए साफ कह दिया। अब लाना को सीधा विमेंस चैंपियनशिप का मैच मिल गया है। मनी इन द बैंक में लाना और नेओमी के बीच चैंपियनशिप मैच होने वाला है। लाना ने दावा किया की वो काफी हैरान हुई जब उनके नए किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया। लाना ने अपने रैवशिंग किरदार को काफी अच्छा बताते हुए कहा कि उन्हें उनके कपड़े, एंट्रेंस थीम, बॉडी लैंगवेज बिल्कुल रैवशिंग लगता है। लाना के मुताबिक जब वो रुसेव के साथ आती थी जब वो प्रोफेशनल मैनेजर की तरह बनकर सामने आती थी। " मैं वहीं लाना हूं जो पहले थी, लेकिन अब मैं ज्यादा बेहतर हो गई हूं। " लाना अब सिंगल मैच लड़ने वाली हैं जो नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी में होगा। अब देखना होगा कि लाना का लूक को बदल गया है लेकिन क्या लाना अपने करियर में आते ही चैंपियन बन पाती है या फिर कुछ और ट्विस्ट देखने को मिलता है।