WWE सुपरस्टार लाना ने ट्विटर पर अपील की है कि स्मैकडाउन में हुए नेओमी के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप का नतीजा सही तरीके से नहीं निकला। लाना के मुताबिक जब उनको कवर किया था तब उनका कंधा ऊपर था जो रेफरी ने नहीं देखा।
रैसलमेनिया 33 के बाद सुपरस्टार शेक अप में लाना को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। लाना का वीडियो हर बार ब्लू ब्रांड में दिखाया जा रहा था लेकिन बाद में लाना ने स्मैकडाउन में कदम रखा और कुछ ही दिन बाद मनी इन द बैंक में उन्हें नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच दिया गया। लाना पीपीवी में काफी अच्छी रैसलिंग स्किल्स दिखाई लेकिन टाइटल को जीत नहीं पाईं। जिसके बाद लाना को फिर से चैंपियनशिप मैच दिया गया लेकिन फिर से उन्हें पिन होना पड़ा। लाना ने मैच रेफरी पर चीटिंग का इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने फेवरेट को जिताया है। अब लाना ने रीमैच मांगा है क्योंकि उनके मुताबिक पिन के वक्त कंधे ऊपर थे। हालांकि, स्मैकडाउन का पूरा विमेंस डिवीजन अभी बदला हुआ है। लाना ने जिस तस्वीर को पोस्ट किया है उससे साफ दिख रहा है कि उनका कंधा ऊफर था। इन सबूतों के साथ लाना कमिश्नर शेन मैकमैहन और जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन पर रीमैच के लिए काफी दबाव बना सकती हैं। स्मैकडाउन का अगले एपिसोड इंडिपेंडेस डे पर होने वाला है इस शो में लाना रीमैच के लिए बहस कर सकती हैं। वैसे स्मैकडाउन कार्ड अगले हफ्ते के लिए तय कर दिया गया है क्योंकि उसमें रैप बैटल, बैटल रॉयल और जॉन सीना की वापसी को रखा गया है। अब देखना होगा कि क्या कंपनी लाना को विमेंस चैंपियनशिप के लिए ब्लू ब्रांड में मैच देती है या फिर लाना को पीपीवी में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलता है। Published 29 Jun 2017, 15:19 ISTI obviously did NOT get pined! I want a FAIR title match! Clearly the ref & all of @WWE are cheaters & favor @NaomiWWE over me! #SDLive pic.twitter.com/puUUrbWIap
— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) June 28, 2017