जैसा की पिछले हफ्ते देखा गया था कि सैथ रॉलिंस और रुसेव के मैच के दौरान अचानक से बॉबी लैश्ले की एंट्री हुई। फैंस कुछ समझ पाते की बॉबी लैश्ले ने लाना को स्टेज पर बुला लिया। नए अंदाज में दिख रही लाना ने अपने पति रुसेव को धोखा देते हुए लैश्ले के साथ अपने रिश्ते को लेकर वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा नहीं था।दरअसल, इस हफ्ते रॉ की शुरुआत ही रुसेव की पिटाई के साथ हुई। टीम रिक फ्लेयर के मेंबर रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन रिंग के अंदर रुसेव को मार रहे थे, जैसे-तैसे रुसेव ने खुद को बचाया। फिर क्या था बड़ी स्क्रीन पर लैश्ले आ गए और रुसेव की बेइज्जकी करने लगे।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 7 अक्टूबरइस पूरी कहानी में दिखाया गया कि लैश्ले , रुसेव में के कमरे में थे और लाना का इंतजार कर रहे थे। लैश्ले को वहां देख रुसेव को काफी गुस्सा आया लेकिन जब उन्होंने लाना को कमरे में देखा तो सुपरस्टार रुसेव काफी उदास हो गए क्योंकि एक बार फिर उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही थी।It looks like @LanaWWE and @fightbobby may have pushed @RusevBUL TOO FAR... #Raw pic.twitter.com/Y4GYPTS83x— WWE (@WWE) October 8, 2019इसी बीच रिंग के बाहर खड़े बैरन कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन जोर जोर से रुसेव पर हंसने लगे। पहले बेइज्जती और फिर सुपरस्टार्स की हंसी रुसेव को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने रैंडी ऑर्टन -बैरन कॉर्बिन की जमकर पिटाई कर दी। रैंडी ऑर्टन को पोस्ट पर मारा जबकि कॉर्बिन को क्राउड में फेंक दिया। रुसेव रुके नहीं उन्होंने रॉ में बवाल मचाना शुरु कर दिया।.@RusevBUL is taking out ALL his frustration on @RandyOrton and @BaronCorbinWWE! #RAW pic.twitter.com/1afz14m4VC— WWE (@WWE) October 8, 2019खैर, अब देखना होगा कि आने वालों दिनों में ये कहानी किस तरह आगे जाती है। ये स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आ रही है और इससे तीनों सुपरस्टार्स को पुश मिल रहा है। इस कहानी से फैंस को पूर्व चैंपियन चैंपियन लीटा की याद आ रही हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं