E! News से बात चीत के दौरान सुपरस्टार लाना ने खुलासा किया कि निकी बैला ने उनके करियर के लिए काफी मदद की है। लाना के मुताबिक निकी ने उन्हें एक रिंग रैसलर बनाया हैं। फिलहाल निकी और लाना अभी दोनों ही WWE से बाहर चल रही है। सुपरस्टार लाना का असली नाम सीजे पैरी है, लाना WWE में साल 2013 में अपने पती रुसेव के साथ आई थी। हालांकि लाना ने कुछ वक्त पहले ही अपने रिंग करियर का आगाज किया है। लाना और निकी बैला दोनों ही WWE के टॉटल डिवाज का हिस्सा है। लाना से इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो हमेशा से रैसलर बनना चाहती थी लेकिन कभी उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था कि वो रिंग में लड़ सकती हैं। मैनेजर के रोल से ज्यादा लाना रिंग में समय बताना चाहती थी। वहीं अब लाना को रिंग में रैसलिंग करने का मौका मिल गया और मैच नेओमी, शार्लेट जैसी सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ चुकी है। "निकी बैला ने मेरी काफी मदद की है, जब में अपने रैसलिंग के सफर पर थी तब निकी ने मेरा साथ दिया। जब मैंने यहां कदम रखा और नाकाम हुई तब उन्होंने बताया कि रातों रात नाम नहीं बनता है। मैं जब-जब नाकाम हुई निकी बैला ने मेरा हौसला बढ़ाया, मुझे निकी ने कभी भी एक फैलियर महसूस नहीं करने दिया। " खैर , निकी अभी WWE से बाहर है और उम्मीद की जा रहा है कि वो जल्द ही रिंग में वापसी कर लेंगी। अभी पूर्व चैंपियन निकी बैला डांसिंग स्टार्स जैसे प्रोग्राम का हिस्सा है। निकी बैला ने WWE में अपना आखिरी मैच रैसलमेनिया 33 में सीना के साथ मिल कर खेला, जिसमें इस मिक्स जोड़ी ने द मिज और मरिस को हराया था। जबकि ब्लू ब्रांड का हिस्सा लाना भी रिंग से दूर है, कुछ वक्त पहले लाना ने छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी।