स्मैकडाउन का विमेंस डिवीजन इतिहास के पहले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा है, जबकि दो विमेंस सुपरस्टार चैंपियनशिप गोल्ड के लिए लड़ने वाली हैं। सुपरस्टार लाना नेओमी के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में लड़ेने वाली हैं।
नेओमी स्मैकडाउन की एलेक्सा ब्लिस के बाद दूसरी चैंपियन हैं जिन्होंने खिताब को लंबे वक्त तक अपने पास रखा। रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप जीतने बाद नेओमी ने 65 दिनों तक अपने पास खिताब रखा है। लाना ने WWE यूनिवर्स में रुसेव के मैनेजर के तौर पर 2014 में एंट्री की थी लेकिन 2016 की रैसलमेनिया 32 तक रैसलिंग नहीं की थी। हालांकि अभी तक लाना को अपने न्यू गिमिक के साथ मेन रोस्टर में मैच लड़ना बाकी है।
इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में लाना ने डेब्यू किया और कमिश्नर शेन मैकमैहन को कहा कि उन्हें भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल किया जाए लेकिन नेओमी ने लाना का रिंग में काफी मजाक उड़ाया। नेओमी ने साफ किया कि लाना की जगह इस ऐतिहासिक मैच में नहीं बन सकती जिसको देखते हुए शेन मैकमैहन ने भी उनको मना किया।
हालांकि सैगमेंट के बाद नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट का 6 विमेंस टैग मैच नटालिया, टमिना और कार्मेला के खिलाफ हुआ, उस मैच में लाना ने दखल दिया और नेओमी पर अटैक कर उनकी हार का कारण बनीं।Upon being informed that she needs to EARN a #SDLive #WomensChampionship opportunity, @LanaWWE is....not pleased. pic.twitter.com/l4il1lqBQm
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 7, 2017
लाना के मैच में दखल देने के बाद नेओमी बैकस्टेज शेन मैकमैहन के पास पहुंचीं और लाना के खिलाफ मनी उन द बैंक में मैच मांगा। शेन ने नेओमी की बात को मानते हुए चैंपियनशिप के लिए पीपीवी में मैच दे दिया।
WAIT A MINUTE! What is @LanaWWE thinking?! #SDLive pic.twitter.com/ZTjvQFdsY1 — WWE Universe (@WWEUniverse) June 7, 2017
18 जून 2017 को होने वाले पीपीवी में नेओमी अब अपने टाइटल को रुस की लाना के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक लैडर मैच के अलवा ये चैंपियनशिप मैच फैंस को कितना पसंद आता है। Published 07 Jun 2017, 09:54 ISTHow BAD does @NaomiWWE want to FIGHT @LanaWWE? She will put her TITLE on the line for it! #SDLive pic.twitter.com/MP1MdF8epg
— WWE Universe (@WWEUniverse) June 7, 2017