स्मैकडाउन लाइव में अगले हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और लाना के बीच रीमैच देखने को मिलेगा। इस मैच की पुष्टि WWE ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की। यह एक सिंगल्स मैच होगा और अबतक इस मैच में कोई भी शर्त नहीं जोड़ी गई है।
स्मैकडाउन लाइव विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच से पहले हुआ था। उस मैच की विजेता कार्मेला ने नेओमी और लाना के बीच चल रहे चैंपियनशिप मैच के दौरान आकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की ओर इशारा किया, लेकिन बाद में वो वहां से चली गईं। उन्होंने उस मैच में दोनों स्टार्स के ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन कार्मेला ने अपना ट्रंप कार्ड को पीपीवी पर इस्तेमाल नहीं किया। नेओमी ने लाना को फील द ग्लो देकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। नेओमी और लाना के बीच इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान बैकस्टेज बहस हुई, जिसमें लाना ने नेओमी को कहा कि वो सिर्फ कार्मेला की वजह से ही जीत पाई और अगर कार्मेला वहां नहीं आती, तो नेओमी आज चैंपियन नहीं होती। नेओमी ने उसके बाद कहा कि वो एक फाइटिंग चैंपियन हैं और उन्होंने अगले हफ्ते लाना को टाइटल मैच के लिए मौका दिया। उसके बाद उस मैच को अगले हफ्ते के लिए आधिकारिक कर दिया गया। नेओमी अब अपने टाइटल को लाना के खिलाफ अगले हफ्ते 27 जून को डिफेंड करेंगे। स्मैकडाउन लाइव अगले हफ्ते कैलिफोर्निया के सैन डिएगो से लाइव आएगा। नेओमी ने लाना को मैच देने में कोई डर नहीं दिखाया और उन्हें शांति से लाना को रीमैच दे दिया। यह फाइटिंग स्किल्स उनके किरदार में जुड़ेगा और वो अगले हफ्ते भी अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब होनी चाहिए। सबको उम्मीद है कि इन दोनों के बीच एक बार फिर अच्छा मैच देखने को मिले।