WWE अब इतिहास लिखने जा रहा है क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में एलान किया है कि पहली बार मनी इन द बैंक विमेंस लैडर मैच होगा, जिसमें ब्लू ब्रांड का विमेंस डिवीजन होगा। वहीं लाना ने ट्विटर पर शेन मैकमैहन से पूछा है कि क्या वो इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बन सकती है या नही। मनी इन द बैंक को अभी तीन हफ्ते बचे है।
लाना और रुसेव ने NXT के दौरान अपनी जोड़ी बनाई थी जिसके बाद से वो टीवी पर फैंस को दिखाई दे रहे है। इनका ब्रेकअप साल 2015 में दिखाया गया था। हालांकि ब्रेकअप स्टोरीलाइन के रहते इस जोड़ी ने असल जिंदगी में शादी कर ली। फिलहाल लाना और रुसेव काफी वक्त से स्क्रिन पर एक साथ नहीं दिख रहे है। रुसेव जहां चैंपियनशिप के लिए मांग कर रहे है जबकि लाना रिंग में लड़ने के लिए बेताब हैं। कंपनी अभी लाना का विंटेज गिमिक दिखा रही है जिससे वो स्मैकडाउन में अपना डेब्यू कर सके। स्मैकडाउन में शेन ने एलान किया था कि ब्लू ब्रांड अब इतिहास लिखने वाला है क्योंकि वो कार्मेला, शार्लेट, बैकी, नटालिया और टमानिया के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच कर वाने वाले है।
हालांकि शेन ने अभी तक लाना का जवाब नहीं दिया है, लेकिन लाना को स्मैकडाउन की रिंग में लड़ना हैं जिसके लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वहीं कंपनी अभी लाना के लिए प्लान कर रही है और उनकी की रिंग स्किल्स को देख रहा है, अगर लाना से WWE खुश होता है तो शायद ऐतिहासिक मैच में लाना का जलवा देखने को मिलेगा। अब अगले हफ्ते की स्मैकडाउन को देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि शायद लाना अपना डेब्यू कर सकती है और शेन लाना के फ्यूचर पर फैसला ले सकते हैं