सुपरस्टार नटालिया ने अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर लाना का नया ऑउटफिट रिवील कर दिया है। अगर आपको याद हो तो लाना ने 2013 में अपने पति रुसेव की पर्सनल अटेंडेंट के तौर पर डेब्यू किया था। हालांकि इस वक़्त रुसेव चोटिल है। और अभी कुछ वक़्त तक WWE TV से बाहर रहेंगे, तो कंपनी ने लाना को एक सिंगल्स कॉम्पिटिटर के तौर पर रिंग में उतारने की तैयारी कर ली है। जब से सुपरस्टार शेकअप के कारण लाना मंडे नाईट रॉ से स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनी है। तब से स्मैकडाउन हर हफ्ते लाना के इन-रिंग डेब्यू से जुड़े वीडियो चला रहा है। मार्केट में चल रही ख़बरों के मुताबिक लाना को एमालीना वाला गिमिक दिया गया है, जो पहले एमा को दिया जाने वाला था। वहीं दूसरी तरफ लाना भी WWE परफॉरमेंस सेंटर में अपनी ट्रेनिंग से जुडी हुई पोस्ट्स लगातार लोगों के साथ साझा करती रहती है, और इसके इलावा वो NXT के हाउस शोज में रैसलर्स से दो-दो हाथ भी कर रही है ताकि उनकी रैसलिंग स्किल्स बेहतर हो सके। कल के टोटल डीवास एपिसोड से ठीक पहले नटालिया ने एक ट्वीट साझा किया, जिसमें वो लाना के साथ खड़ी हुई है, और इसमें लाना एक नीले रंग की ड्रेस पहने हुए है। लोग कयास लगा रहे है की शायद यही लाना की आनेवाली ड्रेस होगी जिसको पहनकर वो रिंग में उतरेंगी। Oh hello @LanaWWE! ...just getting ready for an all new episode of #totaldivas tonight! ...... ☕️☕️☕️? 9/8c ONLY on #E! pic.twitter.com/xvCxFTS3LP — Nattie (@NatbyNature) April 19, 2017 लाना जल्द ही स्मैकडाउन लाइव पर डेब्यू करने वाली है, और उन्होंने पूरे डिवीज़न को अपने आने की खबर दे दी है। #SDLive is about to get RAVISHING... @LanaWWE pic.twitter.com/to7GqBkacp — WWE Universe (@WWEUniverse) April 19, 2017 Everyone, get ready, and feast your eyes on the #RavishingRussian, @LanaWWE to have the spotlight when she makes her #SmackDownLive debut. pic.twitter.com/vQ1JkrXzSP — —Steph. (@WeWantLanaNow) April 19, 2017 आनेवाले दिनों में लगता है की सिर्फ रुसेव ही क्रश करने वाले रैसलर्स में से एक नहीं होंगे, लाना भी अब उनके साथ होंगी। उनका इन-रिंग अनुभव या रैसलिंग स्किल्स बाकियों के मुकाबले भले ही कम हो, लेकिन एक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर उनकी ताकत और पुराना अनुभव उनके ज़रूर काम आएगा। एक तरफ जहां नेओमी और शार्लेट फ्लेयर जैसे फिटनेस फ्रीक्स खुद को साबित और स्मैकडाउन के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचना चाहते है, तो वही लाना को कड़ी मेहनत और ज़बरदस्त प्रदर्शन से खुद को साबित करना होगा, ताकि हम कह सकें रुसेव लाना क्रश। लेखक: जॉनी पैन, अनुवादक: अमित शुक्ला