डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम 2019 के खत्म होने के बाद न्यू जापान प्रो रेसलिंग सुपरस्टार लांस आर्चर ने ट्विटर के जरिए 'द फीन्ड' ब्रे वायट को मैच लड़ने के लिए ललकारा है।द फीन्ड ने इस साल के समरस्लैम में फिन बैलर के खिलाफ अपना इन-रिंग डेब्यू किया। वायट ने इस मैच में नए एंट्रेंस थीम के साथ एंट्री की, इसके साथ से ही उनके हाथ में पुराने ब्रे वायट के सर जैसा लालटेन था।जैसा कि उम्मीद थी, द ईटर ऑफ़ वर्ल्ड्स ने शुरुआत से ही इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि, बैलर ने कुछ मौकों पर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अंत में फीन्ड ने बैलर को मैंडीबल क्लॉ में जकड़ कर बड़े ही आसानी से हरा दिया।Won’t happen. But would be fun! Murder Hawk vs Maniac Psycho vs Fiend! EBD Claw vs Mandible Claw! @WWEBrayWyatt what say you?! Helluva a Cross over match. What a Beautiful Nightmare! pic.twitter.com/Os0073cPsC— Lance Hoyt/Archer (@LanceHoyt) August 12, 2019इस शानदार मैच के बाद NJPW स्टार लांस आर्चर ने ट्वीट करते हुए यह दावा किया कि द अमेरिकन साइको और द फीन्ड के बीच मैच काफी शानदार मैच साबित हो सकता है। द सुजुकी गन मेनियक ने आगे लिखा कि यह निश्चित रूप से अद्भुत क्रॉसओवर होगा और उन्होंने इस ड्रीम मैच को 'ब्यूटीफुल नाइटमेयर' का नाम दिया।यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया आर्चर, जिन्होंने हाल ही में अपने पहले G1 क्लाइमेक्स टूर्नामेंट में कम्पीट किया था, उन्होंने NJPW के सबसे बड़े टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। पूर्व IWJP टैग-टीम चैंपियन ने सिंगल रेसलर के रूप में खुद को साबित किया है और द फीन्ड जैसे डरावने सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में उतरने से भी वह नहीं हिचकिचाएंगे।यह देखना रोचक होगा कि WWE द फीन्ड को आगे किस तरह बुक करती है। देखा जाए तो अभी यह मैच होना नामुमकिन हैं, लेकिन अगर लांस आर्चर को WWE में साइन किया जाता है तो निश्चित रूप से यह मैच हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं