WWE के आखिरी 10 Survivor Series इवेंट्स और उनका अंत किस तरह से हुआ: The Undertaker ने लिया था संन्यास

Ujjaval
कई WWE दिग्गज इस शो में नज़र आ चुके हैं
कई WWE दिग्गज इस शो में नज़र आ चुके हैं

Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2022 इवेंट का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है। यह WWE के 4 सबसे अहम शोज़ में से एक है। Survivor Series 2022 में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है क्योंकि अब से WarGames मैचों का आयोजन किया जाएगा। ट्रिपल एच (Triple H) ने पूरा कॉन्सेप्ट चेंज कर दिया है। खैर, पिछले 10 Survivor Series इवेंट्स बढ़िया रहे हैं और इन शोज़ की एंडिंग बहुत ही रोचक रही है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के आखिरी 10 Survivor Series इवेंट्स की एंडिंग को लेकर बात करेंगे।

आखिरी 10 WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट्स के अंत

- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन बिग ई के बीच Survivor Series 2021 में मैच हुआ था। इस मैच में रोमन ने बिग ई पर स्पीयर लगाकर बड़ी जीत दर्ज की थी और शो का अंत हुआ था।

youtube-cover

- Survivor Series 2020 के अंत में द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था और WWE फैंस को अलविदा कह दिया था।

- Survivor Series 2019 में NXT विमेंस चैंपियन शेना बैज़लर ने Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और SmackDown विमेंस चैंपियन बेली को हरा दिया था। मैच के बाद बैकी ने शेना पर बुरी तरह से अटैक किया था।

- WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच Survivor Series 2018 में एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉक ने अपना फिनिशर F5 का इस्तेमाल करके दिग्गज को हरा दिया था।

youtube-cover

- Survivor Series 2017 में टीम Raw ने SmackDown को मेंस एलिमिनेशन मैच में हरा दिया था। ट्रिपल एच और स्ट्रोमैन के बीच मैच के बाद कंफ्रंटेशन हुआ था। दोनों Raw की टीम का हिस्सा थे और इसके बावजूद दोनों आमने-सामने आए। इसी बीच ट्रिपल एच ने स्ट्रोमैन पर पेडिग्री लगाने की कोशिश लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें रनिंग पावरस्लैम दे दिया।

- गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच Survivor Series 2016 में एक सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में दिग्गज ने बीस्ट को बहुत आसानी से हरा दिया था। उन्होंने स्पीयर और जैकहैमर का उपयोग करके जीत दर्ज की थी। साथ ही शो का अंत कर दिया था।

- रोमन रेंस ने Survivor Series 2015 में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। बाद में ट्रिपल एच ने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की थी। हालांकि, रेंस ने उनपर हमला कर दिया था और फिर शेमस ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

youtube-cover

- Survivor Series 2014 के मेन इवेंट में टीम सीना vs टीम अथॉरिटी मैच हुआ था। ट्रिपल एच ने यहां काफी दखल दिया था। इसी कारण स्टिंग ने एंट्री की और आकर द गेम पर हमला किया। रेफरी मैच में मौजूद नहीं थे। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर का हाथ सैथ पर रख दिया और बाद में रेफरी आए। उन्होंने पिन किया और यहां पर टीम सीना को जीत मिली।

- रैंडी ऑर्टन और बिग शो के बीच Survivor Series 2013 में WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। ट्रिपल एच और अथॉरिटी ने इंटरफेयर किया और इससे बिग शो का ध्यान भटक गया। रैंडी ऑर्टन ने RKO लगाकर अपना टाइटल रिटेन किया।

- Survivor Series 2012 के मेन इवेंट में सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में द शील्ड का डेब्यू हुआ और यहां उन्होंने रायबैक पर हमला किया। साथ ही उन्हें टेबल पर पटक दिया। उनका डेब्यू बहुत यादगार था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications