Baron Corbin: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का चैंपियनशिप रन जबरदस्त चल रहा हैं। रेंस को साल 2019 में टीएलसी (TLC) में अंतिम बार बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने पिन किया था। इसके बाद से अभी तक कोई भी ये कारनामा नहीं कर पाया है। खैर इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में ट्रिपल एच (Triple H) ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का अनावरण किया। कॉर्बिन इसे जीतना चाहते हैं।
अगले महीने 27 मई को WWE Night of Champions का आयोजन होगा। सऊदी अरब में ये प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। यहां WWE को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। अब ये नया चैंपियन कौन होगा देखने वाली बात होगी। कंपनी ने इसके लिए प्लान जरूर बनाया होगा।
ट्विटर पर एक फैन ने कहा कि वो बैरन कॉर्बिन को पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन देखना चाहते हैं। कॉर्बिन ने इस पर रिएक्ट किया और कहा कि फैंस इस चीज से नफरत करेंगे लेकिन मैं इस चीज को पसंद करूंगा।
बैरन कॉर्बिन को लंबे समय से बड़ा पुश कंपनी ने नहीं दिया है। साल 2017 में उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था। हालांकि जिंदर महल के ऊपर उनका कैश-इन फेल हो गया था। WWE द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को लेकर आगे क्या फैसला लिया जाएगा ये देखना होगा।
WWE में Roman Reigns का नया प्रतिद्वंदी कौन होगा?
अब ये साफ हो गया है कि यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप रोमन रेंस पास ही रहेगी। WWE ड्राफ्ट के बाद बहुत चीजें बदल जाएंगी। इस हफ्ते Smackdown में ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। अगर रोमन रेंस Smackdown में ही रहेंगे तो फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप Raw ब्रांड में जाएगी। कुछ ऐसा ही प्लान कंपनी का रहेगा।
ट्रिपल एच ने ये भी कहा कि इस टाइटल को लगातार डिफेंड किया जाएगा। आने वाले कुछ हफ्ते फैंस के लिए बहुत मजेदार होंगे। फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। रोमन रेंस की वापसी का ऐलान भी अभी नहीं किया है। Backlash 2023 के बाद ही शायद उनकी एंट्री रिंग में होगी। उनका नया प्रतिद्वंदी भी अभी सामने नहीं आया है। इसे लेकर भी जल्द खुलासा किया जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।