6 मई को बैकलैश पीपीवी का आयोजन होगा। बैट रैसलिंग ने बैकलैश पीपीवी को लेकर सट्टा बाजार का भाव सामने रखा है। लोगों ने 8 मैचों में से 6 मैचों में सट्टा लगाया है। इन 6 मैचों में 4 सबसे फेवरेट मैच है जिन पर ज्यादा दांव खेला गया है। अन्य दो जो मैच है उसमें अभी थोड़ा बहुत आगे-पीछे चल रहा है। सट्टाबाजार के भाव के हिसाब से देखे तो जब निगेटिव नंबर मिलते है तो वो मैच सबसे ज्यादा फेवरेट माना जाता है। जितना ज्यादा नंबर निगेटिव होगा उतना ही फेवरेट वो मैच होता है। पॉजिटिव नंबर का मतलब होता है कि इसमें जो भी रैसलर होगा वो अंडरडॉग का काम करेगा। और जितना ज्यादा नंबर ऊंचा होता है उतना ही अंडरडॉग का जीतने का चांस ज्यादा रहता है। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच है। और टैग टीम मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ली VS केविन ओवंस, सैमी जेन के बीच होगा। ये दोनों मैच सट्टाबाजार की लिस्ट में नहीं है। तीन अन्य मैच जिसमें सबसे ज्यादा फेवरेट माना जा रहा है वो सैथ रॉलिंस(-600) VS द मिज(+400) का WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हैै।नाया जैक्स (-750) VS एलेक्सा ब्लिस(+450) रॉ विमेंस चैंपियनशिप, रोमन रेंस(-600) VS समोआ जो (+400) ये सबसे ज्यादा फेवरेट हैं। बिग कैस (+200) को अंडरडॉग डेनियल ब्रायन (-280) के खिलाफ माना जा रहा है। उधर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच होगा। दोनों बराबर चल रहे है। -120 पर दोनों का टॉस चल रहा है। मेन इवेंट में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच मैच होगा। जिसमें टाइटल चेंज होने के पूरे चांस है। नाकामुरा(-210) पर है और एजे स्टाइल्स (+160) पर है। ये मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा। बैकलैश पीपीवी को अब बस 48 घंटे बचे है। ऐसे में सट्टाबाजार का इस तरह का भाव इस पीपीवी को और रोमांचक बना देगा। फैंस को अब बस इस पीपीवी का इंतजार है।