WWE इस रविवार को अपने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए तैयार है। पूरा मैच कार्ड तैयार हो चुका है। एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच इस बार काफी अच्छे है। सट्टा बाजार भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। BetWrestling.com ने इस पीपीवी के लिए बैटिंग करना शुरू कर दिया है। और उन्होंने इसका खुलासा भी किया है। इसमें जो भी रिजल्ट्स सामने आ रहे है वो काफी मजेदार है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पीपीवी काफी अच्छा होगा।
फिन बैलर -150 VS बैरन कॉर्बिन +10
रोमन रेंस -155 VS बॉबी लैश्ले +115
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच: द ब्लिजन ब्रदर्स +150 VS टीम हैल नो -150
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच: मैट हार्डी, ब्रे वायट -150 VS द बी टीम +110
यूएस चैंपियनशिप मैच: जैफ हार्डी +120 VS नाकामुरा -160
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच: जिगलर -190 VS सैथ रॉलिंस +150
स्टील केज मैच: ब्रॉन स्ट्रोमैन -245 VS केविन ओवंस +175
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच: कार्मेला +120 VS असुका -160
रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच: एलेक्सा ब्लिस -365 VS नाया जैक्स +255
WWE चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स -415 VS रूसेव +295
सट्टाबाजार के अनुसार नाकामुरा नए यूएस चैंपियन बनने के लिए सबके फेवरेट हैं। वहीं एजे स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। जिगलर , बैलर, स्ट्रोमैन, असुका और ब्लिस जीत के प्रबल दावेदार और सबके फेवरेट माने जा रहे है। वहीं ब्लिजन ब्रदर्स के लिए बुरी खबर है। वो अपना टाइटल गंवा सकते है।
हालांकि अंतिम समय तक सट्टाबाजार का भाव बदलते रहता है। अभी तक जो भी रिपोर्ट आई है उसमें ये ही सुपरस्टार जीत के प्रबल दावेदार है। फैंस भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
Edited by Staff Editor