Extreme Rules 2018 पीपीवी को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया

WWE इस रविवार को अपने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए तैयार है। पूरा मैच कार्ड तैयार हो चुका है। एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच इस बार काफी अच्छे है। सट्टा बाजार भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। BetWrestling.com ने इस पीपीवी के लिए बैटिंग करना शुरू कर दिया है। और उन्होंने इसका खुलासा भी किया है। इसमें जो भी रिजल्ट्स सामने आ रहे है वो काफी मजेदार है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पीपीवी काफी अच्छा होगा।

ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। रोंड को सस्पेंड किया गया है तो वहीं यहां रोमन रेंस और लैश्ले में जो भी जीतेगा वो समरस्लैम में लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। BetWrestling.com के अनुसार सट्टाबाजा का नया भाव सामने आ गया है।
फिन बैलर -150 VS बैरन कॉर्बिन +10
रोमन रेंस -155 VS बॉबी लैश्ले +115 स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच: द ब्लिजन ब्रदर्स +150 VS टीम हैल नो -150 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच: मैट हार्डी, ब्रे वायट -150 VS द बी टीम +110 यूएस चैंपियनशिप मैच: जैफ हार्डी +120 VS नाकामुरा -160 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच: जिगलर -190 VS सैथ रॉलिंस +150 स्टील केज मैच: ब्रॉन स्ट्रोमैन -245 VS केविन ओवंस +175 स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच: कार्मेला +120 VS असुका -160 रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच: एलेक्सा ब्लिस -365 VS नाया जैक्स +255 WWE चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स -415 VS रूसेव +295 सट्टाबाजार के अनुसार नाकामुरा नए यूएस चैंपियन बनने के लिए सबके फेवरेट हैं। वहीं एजे स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। जिगलर , बैलर, स्ट्रोमैन, असुका और ब्लिस जीत के प्रबल दावेदार और सबके फेवरेट माने जा रहे है। वहीं ब्लिजन ब्रदर्स के लिए बुरी खबर है। वो अपना टाइटल गंवा सकते है। हालांकि अंतिम समय तक सट्टाबाजार का भाव बदलते रहता है। अभी तक जो भी रिपोर्ट आई है उसमें ये ही सुपरस्टार जीत के प्रबल दावेदार है। फैंस भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications