WWE स्मैकडाउन लाइव में ऑन स्क्रीन फाइट्स के अलावा ऑफ स्क्रीन फाइट भी हुई थी। जिस समय WWE ड्राफ्ट चल रहा था, तब सिनकारा और वॉडविलंस के साइमन गोच के बीच फाइट हुई। हालांकि किस कारण की वजह से दोनों रैसलरों के बीच फाइट हुई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इस फाइट को लेकर कुछ मजेदार बात सामने आई है। माइक जॉनसन ने इस हफ्ते के रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर में रिपोर्ट किया है कि ये फाइट एक तरफा रहा, जिसमें सिनकारा का पलडा भारी रहा। "बैकस्टेज हुई इस फाइट में सिनकारा का बोलबाला रहा। इस फाइट की शुरुआत कहां और कैसी हुई, इस बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं पता चल पाया है। इस बात को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है कि WWE इन सुपरस्टार्स को किसी तरह की सजा देगी या नहीं। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब सिनकारा ने बैकस्टेज अपना आपा खोया है। 2014 में शेमस के साथ हुई बैकस्टेज फाइट में सिनकारा ने इंवॉल्व थे।