WWE में कई ऐसे ड्रीम मैच है जिन्हें देखने के लिए फैंस अभी भी तड़प रहे हहै। कई सुपरस्टार्स के बीच मुकाबलों की अफवाहें और खबरें कई सालों से चली आ रही है। इसमें सबसे ज्यादा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और इम्पैक्ट रैसलिंग चैंपियन बॉबी लैश्ली के बीच मैच का नंबर सबसे पहले आता हैं। पहले रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने अपनी रिपोर्ट में ये लिखा था की ये मैच कार्ड में है और सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक लैसनर का क्या प्रोग्राम आगे का रहेगा। लेकिन अब केजसाइट शीट्स ने इसको लेकर सचेत कर दिया है। अगर दोनों सुपरस्टार्स के मैच की तुलना की जाए तो दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं। फैंस इन दोनों को यहां पर रिंग में देखना चाहते है। वैसे रिंग के अंदर देखा जाए तो फैंस लैश्ली को ज्यादा चीयर कर सकते हैं। लैश्ली इससे पहले कह भी चुके है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता ये मैच कहां हो,लेकिन मैं ब्रॉक लैसनर को हरा दूंगा और उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। लैश्ली अब इम्पैक्ट रैसिलंग में भी नजर नहीं आएंगे। लेकिन पिछले कई दिनों से ये खबरें आ रही है कि बॉबी लैश्ली अब WWE में आएंगे। खैर फिलहाल तो WWE की तरफ से कुछ ऐसा इशारा नहीं किया गया है कि वो उन्हें साइन करेंगे या नहीं। हालांकि इम्पैक्ट रैसलिंग से आकर कई सुपरस्टार्स ने WWE में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। रैसलमेनिया 34 के बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो जाएगा। रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस मैच के बाद ही तय हो पाएगा की वो कंपनी के साथ रहेंगे या नहीं। इसके बाद ही क्या पता WWE बॉबी लैश्ली और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला बुक करे। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना भी अच्छे से कर सकते है। और रिंग में इन दोनों के आने से काफी धमाका होगा। इससे अच्छा मैच शायद ही फैेंस को कभी देखने को मिले। वैसे लैश्ली के कंपनी में आने को लेकर ज्यादा खबरेें नहीं आ रही है। रैसलमेनिया के वक्त पर शायद वो कंपनी ज्वॉइन करेंगे।