Layla Teased Royal Rumble 2025 Return: WWE Royal Rumble 2025 बहुत धमाकेदार होने वाला है। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच कुछ बड़े स्टार्स की सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है। इस साल मेंस कोडी रोडस (Cody Rhodes) और विमेंस रंबल मैच बेली ने अपने नाम किया था। दोनों फिर WrestleMania 40 में टाइटल मैच का हिस्सा बने थे। खैर पूर्व विमेंस चैंपियन लायला (Layla) ने अब अगले साल विमेंस रंबल मुकाबले में अपनी एंट्री की हुंकार भर दी है। ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए खुशी की बात होगी।
फैंस Royal Rumble 2025 के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें कुछ दिग्गजों सहित कई मुख्य नामों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि लायला भी विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने के लिए 9 साल बाद रिटायमरेंट से बाहर आने के लिए तैयार हैं। लायला का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। विमेंस डिवीजन में उन्होंने जबरदस्त काम कर खूब वाहवाही लूटी थी।
लायला ने 26 जुलाई, 2015 को एक लाइव इवेंट में पेज के खिलाफ हारने के बाद से कोई मैच नहीं लड़ा है। No Name Wrestling पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अगले साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने के लिए कॉल आता है तो वो रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो रिंग के अंदर कम्पीट जरूर करेंगी। लायला के अनुसार,
हां, मैं अगले साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं। अगर वहां से मुझे कोई प्रस्ताव आया तो मैं जरूर जाऊंगी।
क्या WWE Royal Rumble 2025 में लायला की होगी वापसी?
47 साल की दिग्गज लायला ने अगले साल रंबल मैच में आने को लेकर अपनी बात कह दी है। अब WWE ने जरूर इस पर विचार कर उनकी वापसी के बारे में सोचना चाहिए। उन्हें देखकर फैंस को बहुत खुशी होगी। लायला ने साल 2006 में अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। वो WWE में डिवाज और विमेंस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहीं थीं। हालांकि, साल 2015 में अचानक उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। खैर अब देखना होगा कि लायला का अगले साल धमाकेदार रिटर्न होगा या नहीं।