WWE SmackDown में फेमस Superstars ने किया धमाकेदार डेब्यू, पूर्व चैंपियन के साथ आकर फैन फेवरेट रेसलर्स पर किया हमला

Ujjaval
WWE SmackDown में बड़ा डेब्यू देखने को मिला
WWE SmackDown में बड़ा डेब्यू देखने को मिला

Legado Del Fantasma: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिला। SmackDown में अब एक और नया फैक्शन शामिल हो गया है। दरअसल, लिगाडो डेल फैंटसामा (Legado Del Fantasma) के सदस्य अब मेन रोस्टर पर आ गए हैं और वो जेलिना वेगा (Zelina Vega) के साथ दिखाई देने वाले हैं।

WWE SmackDown में लिगाडो डेल फैंटसामा का हुआ मेन रोस्टर डेब्यू

SmackDown के एपिसोड में फैन फेवरेट फैक्शन Hit Row ने जबरदस्त तरह से एंट्री की और इसी बीच अचानक से मास्क में मौजूद कुछ सुपरस्टार्स ने आकर Hit Row के अशांटे एडोनिस और टॉप डोला पर हमला किया। उन्होंने दोनों की बुरी हालत कर दी और फिर रिंग में मौजूद टॉप डोला को चेक करने के लिए बी-फैन आईं।

इसी दौरान जेलिना वेगा टॉप रोप पर नजर आईं और उन्होंने बी-फैन को धराशाई किया। वेगा ने अपने लुक में पूरी तरह बदला किया। बाद में सुपरस्टार्स ने मास्क निकाला और फिर पता चला कि असल में यह NXT सुपरस्टार्स हैं। लिगाडो डेल फैंटसामा के सैंटोस इस्कोबर, क्रूज डेल टोरो और जोएक्विन वाइल्ड आए।

देखकर लग रहा है कि जेलिना वेगा उन्हें मैनेज करने वाली हैं। इस फैक्शन के लीडर सैंटोस इस्कोबर से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि उनके पास अगला टॉप मैक्सिको स्टार बनने के गुण हैं। वेगा भी मैक्सिको की हैं और इसी कारण वो अपने देश के स्टार्स को मैनेज कर रही हैं। साथ ही वो इन स्टार्स को सफलता दिलाने की पूरी कोशिश करेंगी।

वेगा ने पहले काफी समय तक एंड्राडे की मैनेजर के रूप में काम किया था और वो किरदार फैंस को पसंद आता था। हालांकि, बतौर रेसलर भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखाया था। अब शायद वो इस फैक्शन के लिए माइक पर बात करेंगी। साथ ही उन्हें मैनेज करने के अलावा रेसलिंग भी करते हुए नज़र आएंगी।

NXT में लिगाडो डेल फैंटासामा फैक्शन के अंदर सैंटोस इस्कोबर, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज डेल टोरो के अलावा इलेक्ट्रा लोपेज़ भी मौजूद थीं। हालांकि, WWE उन्हें SmackDown में लेकर नहीं आया और उनकी जगह जेलिना वेगा को फैक्शन में शामिल किया गया। ट्रिपल एच के हिसाब से शायद अभी वो मेन रोस्टर के लिए तैयार नहीं हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links