Cody Rhodes vs John Cena Match Predicted: WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जॉन सीना (John Cena) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। फैंस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि मैच का नतीजा किस ओर जा सकता है। अब एक दिग्गज ने जॉन की हार की संभावना जताई है।
Straight Talk with The Boss पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही दिग्गज मैग्नम टी-ए ने जॉन सीना और कोडी रोड्स के मैच को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कोडी रोड्स टाइटल रिटेन रख सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मैंने काफी पहले से यह (जॉन सीना के चैंपियन बनने के बारे में) सोचा है लेकिन मुझे अंदर से महसूस हो रहा है कि कोडी रोड्स टाइटल रिटेन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जॉन सीना बिजनेस के लिए यह सबकुछ कर रहे हैं। वो आसान रास्ता चुन सकते थे और अच्छे से अपना टूर कर सकते थे। इसमें कोई बुराई नहीं थी।
मैग्नम टी-ए ने आगे बताया कि जॉन सीना ने हील टर्न WWE के फायदे के लिए लिया है। उन्होंने कहा,
"इन सभी चीजों के बावजूद उन्होंने रास्ता बदला है और यह महसूस किया है कि बिजनेस में कुछ अच्छी चीजें बनाना जरुरी है। मुझे नहीं लगता कि वो अपना सफर खत्म होने के बाद एक भी दिन रिंग में काम करना चाहेंगे। मुझे नहीं लगता कि उनका शरीर उतना भार उठा पाएगा। वो सिर्फ कर्ज अदा कर रहे हैं। मेरे हिसाब से वो शायद रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"
पूर्व WWE राइटर को लगता है कि जॉन सीना को WrestleMania 41 में जीतना ही होगा
The Brand पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही पूर्व WWE हेडराइटर विंस रूसो नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना और कोडी रोड्स के मैच पर बात की। विंस का मानना है कि जॉन की जीत होगी और वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनेंगे। उन्होंने कहा,
"मेरा मानना यह है कि ऐसा कोई चांस नहीं है कि जॉन मोक्सली की जीत नहीं हो। यह मेरी राय है लेकिन किसी को नहीं पता कि वो लोग क्या करने वाले हैं।"