"यह करियर बर्बाद कर सकता है"- पूर्व WWE चैंपियन के WrestleMania 39 मैच को लेकर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

..
पूर्व WWE चैंपियन हैं बॉबी लैश्ले
पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को ब्रे वायट के खिलाफ लड़कर फायदा नहीं होगा

WrestleMania 39: WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को मात दी थी। हालांकि, जिस तरह इस मैच का अंत हुआ था, सभी को उम्मीद थी कि दोनों सुपरस्टार्स फिर से एक बार एक-दूसरे से भिड़ सकते थे। फिलहाल लैश्ले का कोई भी मैच अनाउंस नहीं किया गया है।

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट ने Elimination Chamber मैच में लैश्ले और लैसनर के मैच के विनर को निशाना बनाने की बात कही थी। लैश्ले ने यह मैच DQ से जीता था, जिसके बाद लैश्ले और वायट के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत पिछले हफ्ते SmackDown में हुई थी। वायट के पुराने दुश्मन की तुलना में लैश्ले बिल्कुल निडर दिखाई देते हैं। यकीनन स्टोरीलाइन में यह एक बड़ी खामी बन सकती है।

Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने कहा कि लैश्ले का WrestleMania 39 में ब्रे वायट से मुकाबला उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि यह स्टोरीलाइन लैश्ले के करियर के लिए कब्र का काम कर सकती है। दिग्गज जर्नलिस्ट ने कहा कि WWE ने Uncle Howdy के कैरेक्टर को महीनों तक मजबूत दिखाया था। लैश्ले के Uncle Howdy पर हमले का कोई सेंस नहीं बन रहा था। उन्होंने कहा,

"बॉबी लैश्ले ने Uncle Howdy को इस तरह तहस-नहस कर दिया था, जैसे वो कुछ भी नहीं हैं। उनका यह काम किसी भी प्रकार का सेंस नहीं बनाता है। यह स्टोरीलाइन ही बेकार है। यह लैश्ले का करियर बर्बाद कर सकती है। आप समझ सकते हैं, मैं क्या कहना चाहता हूँ।"
youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ने वाले थे Bray Wyatt

WrestleMania 39 में पहले ब्रे वायट और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच प्लान किया गया था। बीस्ट ने वायट के खिलाफ लड़ने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वो किसी भी सुपरनेचुरल चीजों का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। SmackDown में ऑलमाइटी ने भी इस सुपरनेचुरल एंगल को बिल्कुल भी सोल्ड नहीं किया था। निश्चित ही यह कंपनी को परेशानी में डाल सकता है।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links