इस रविवार रॉ के पे-पर-व्यू रोडब्लॉक पिट्सबर्ग में होने वाला है। इस पे-पर-व्यू के बाद रॉ का अगला इवेंट फास्टलेन होगा। रॉ ने अपने सुपरस्टार केविन ओवंस, रोमन रेंस, एंजो & बिग कैस, साशा बैंक्स, शार्लेट, द न्यू डे और भी कई सुपरस्टार्स को इसके लिए तैयार कर लिया है। हालांकि अभी तक गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की इस इवेंट में पार्ट लेने की कोई खबर नहीं है। वहीं प्रमोशन में भी ये दोनों सुपरसटार्स नहीं दिख रहे हैं। गोल्डबर्ग ने नए साल की पहली रॉ में शिरकत करेंगे साथ ही रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में भी दिखाई देंगे जो जनवरी के महीनें में आखिरी में होनी है। जबकि लैसनर का रॉयल रंबल में आना तय है साथ ही उन्होंने फरवरी में तीन हाउस शो के लिए भी हामी भरी है। लैसनर 4 फरवरी को यूटा में, 17 को डालास में और 10 मार्च में बूफालो में शिरकत करेंगे। गोल्डबर्ग ने 21 नवंबर को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में आखिरी बार शिरकत की थी और रॉयल रंबल में हिस्सा लेने की घोषणा की थी। वहीं लैसनर भी 20 नवंबर को हुई सर्वाइवर सीरीज के बाद नहीं दिखे हैं। पे-पर-व्यू फास्टलेन इवेंट रैसलमेनिया से पहले आखिरी इवेंट हो सकता है। जिससे लैसनर और ब्रॉक की रैसलमेनिया में स्टोरी लाइन बनाने में आसानी होगी। इस दौरान उनका इसमें एक सैगमेंट रखा जा सकता है। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर पर 1 मिनट 26 सैकंड की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।