WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज को होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। सर्वाइवर सीरीज़ 20 नवंबर को कनाडा के टोरंटो में होगी। सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच ब्रॉक लैसनर का सामना गोल्डबर्ग के साथ होगा। WWE 2K17 गेम का प्रोमो लॉन्च होने के बाद से ही गोल्डबर्ग के कंपनी में वापसी करने की अफवाहें तेज हो गई थी। ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने कुछ हफ्तों पहले रॉ में आकर गोल्डबर्ग को चुनौती दी कि ब्रॉक लैसनर उनसे कहीं भी और कभी भी लड़ने के लिए तैयार हैं। गोल्डबर्ग ने उसके अगले हफ्ते रॉ में आकर ब्रॉक लैसनर की चुनौती को स्वीकार किया। गोल्डबर्ग 12 साल बाद WWE रिंग में लौटे थे। WWE ने एलान किया कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में होगा। पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग रिंग में फिर से नजर आए। उन्होंने रॉ की शुरुआत की और रूसेव पर जैकहैमर और पॉल हेमन पर स्पीयर लगाया। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का एलान हुआ है, तब से इन दोनों का रिंग में आमने सामने नहीं हुआ है, दोनों एक साथ नजर नहीं आए हैं। WWE ने एलान किया है कि अगले हफ्ते की रॉ, जोकि सर्वाइवर सीरीज़ से पहले आखिरी रॉ होगी, उसमें गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों नजर आएंगे। फैंस को 12 साल बाद WWE की रिंग में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग एक साथ दिखेंगे। दोनों ही स्टार्स सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले मैच का अच्छा बिल्डअप करना चाहेगी।
आज हुई मंडे नाइट रॉ में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर तो नजर नहीं आए। लेकिन ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के वीडियो पैकेज जरुर चलाए गए। वीडियो पैकेज में गोल्डबर्ग कहते दिखे, "ब्रॉक लैसनर भले ही एक एनीमल (जानवर) हों, लेकिन उनका सामना भी एक जानवर के साथ होगा। फैंस चाहते हैं कि कोई रैसलर आए, ब्रॉक लैसनर की धुलाई करे, वो रैसलर मैं हूं"।
दूसरा वीडियो पैकेज ब्रॉक लैसनर को लेकर बनाया गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि गोल्डबर्ग ने गलत आदमी से पंगा ले लिया है और उन्होंने गोल्डबर्ग की बीवी और बेटे को चेतावनी दी है कि वो लोग इस मैच को ना देखें