रैसलमेनिया के लिए अब तीन हफ्तों का वक्त रहे गया है लेकिन उससे पहले रॉ में रोमांच की कहीं भी कमी नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती की थी जिसके कारण रेंस को सस्पेंड किया गया। इस हफ्ते रोमन रेंस से चोरी छिपे रॉ एरिना में एंट्री की और फिर से लैसनर को बुरा भला कहा, लेकिन इस बार रोमन रेंस को लैसनर का जानलेवा जवाब मिल गया। लैसनर ने रॉ में रेंस के साथ वो किया जो किसी ने नहीं सोचा था।
सबसे पहले रॉ में कर्ट एंगल अपना प्रोमो कर रहे थे और बता रहे थे कि शायद लैसनर रॉ का हिस्सा नहीं होंगे। तभी रेंस क्राउड के बीच से रिंग में पहुंच गए। फिर क्या था कर्ट ने उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन रेंस नहीं माने। रेंस को सिक्यूरिटी ने हथड़की लगा दी। रेंस ने उनपर भी अटैक कर दिया। तभी लैसनर का म्यूजिक बजा और वो रिंग में पहुंच गए।
लैसनर के वहां पहुंचते ही रेंस ने खुद को लाचार देखा क्योंकि उनके हाथों में हथकड़ी थी। लैसनर भागते हुए रिंग में पहुंचे और रेंस पर जानलेवा चेयर से अटैक कर दिया। चेयर से जबरदस्त अटैक, उसके बाद सुपलैक्स सिटी, रेंस एक बार भी लैसनर पर पलटवार नहीं कर पाए। लैसनर का गुस्सा उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। कहना गलत नहीं होगा कि लैसनर ने खुद पर हुई हर एक बेइज्जती का बदला रेंस से रॉ पर लिया है।
लैसनर अटैक करके वहां से चले गए जिसके बाद रोमन रेंस के लिए स्ट्रेचर लाया गया। लैसनर फिर से बाहर आए और रिंग के बाहर रेंस के स्ट्रेचर पर हमला किया। लैसनर ने अपने इरादे साफ कर दिए है कि वो रैसलमेनिया में रोमन रेंस की हालत बुरी कर देंगे। रेंस को हॉस्पिटल ले जाया गया है लेकिन अभी तक नहीं बताया गया कि उन्हें कितनी चोट आई है।
खैर, रैसलमेनिया के महा मुकाबले के लिए तीन हफ्तों का वक्त बचा है और उससे पहले रोमन रेंस पर इस तरह का अटैक होना काफी निराशाजनक है। देखना होगा कि रेंस अब इस अटैक का किस चतर लैसनर को जवाब देते हैं।