सर्वाइवर सीरीज में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर Vs WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के मैच में वो देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं कि होगी। ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को एजे स्टाइल्स जैसा रैसलर परेशान कर सकता है ये पीपीपी में साबित हो गया। हालांकि पहले ये मैच जिंदर महल के खिलाफ होना था लेकिन स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स ने जिंदर को हरा कर टाइटल जीता जिसके बाद लैसनर बनाम स्टाइल्स मैच सर्वाइवर सीरीज में तय किया गया। Things are about to get REAL as the bell sounds for @BrockLesnar vs. @AJStylesOrg! #SurvivorSeries pic.twitter.com/cQ9AWjV8iI — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017 सबसे पहले इस मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एंट्री, उसके बाद पॉल हेमन के साथ ब्रॉक लैसनर रिंग में आए। बेल बजते ही करीब 5 मिनट तक एजे स्टाइल्स के पास ब्रॉक के लिए कोई खास मूव नहीं था। लैसनर ने एजे स्टाइल्स पर जबरदस्त अटैक किया, सुपलेक्स के साथ -साथ हाई नी भी मारी। एक वक्त मैच में लग रहा था कि स्टाइल्स जल्द ही हार मान जाएंगे। स्टाइल्स की हालत इस दौरान काफी बुरी हो गई थी। Have you ever seen anything like this? #SuplexCity#SurvivorSeries @BrockLesnar @AJStylesOrg pic.twitter.com/1Q7A7vj0ms — WWE (@WWE) November 20, 2017 हालांकि, मैच में वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स ने ब्रॉक लैसनर पर अपने हाइ फ्लाइ मूव लगाएं। कभी रिंग के अंदर तो कभी रिंग के बाहर। एजे स्टाइल्स ने अपना फिनोमिनल फॉर आर्म भी मारा , तो स्पलैश भी दिया। एजे स्टाइल्स ने लैसनर के पैरों पर निशाना बनाया और लगातार उसपर वार करते रहे। लैसनर मैच के दौरान लंगड़ाते हुए दिख रहे थे। रिंग के बाहर स्टाइल्स ने लैसनर को स्टील स्टैप्स पर भी धक्का दिया था। इस नजारे को देखते हुए फैंस काफी खुश हुए थे। इसके अलवा स्टाइल्स ने ब्रॉक को अपने सबमिशन मूव में पकड़ लिया था लेकिन लैसनर खुद को बाहर निकलाने में कामयाब हुए। The injured knee of @BrockLesnar is being TORQUED by The #Phenomenal @AJStylesOrg! #SurvivorSeries pic.twitter.com/68rpl81LW7 — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017 FOREARM after FOREARM after FOREARM! Phenomenal strategy for @AJStylesOrg... #SurvivorSeries pic.twitter.com/NjRITNCowM — WWE (@WWE) November 20, 2017 इन सबके बाद एजे स्टाइल्स ने फिनिमिनल फॉर आर्म मारा और कवर किया लेकिन लैसनर ने किक आउट कर दिया , जिसके बाद फिर से स्टाइल्स फॉर्म आर्म मारने जा रहे थे कि ब्रॉर ने उन्हें पकड़ा लिया और एफ5 मारके मैच जीत लिया। इस जीत के साथ रॉ के पास 4-3 की बढ़त आ गई थी। खैर, ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टाइल्स ने लैसनर को एक वक्त घुटनों पर कर दिया था और ये एक शानदार मैच हुआ था।